Importance of Knowledge Sharing – जब मैंने एक जिंदगी बचाई- benefits of knowledge sharing – how to share knowledge हम जितना जानते हैं अगर उसे शेयर ही नही करेंगें तो सीखने का फायदा ही क्या हुआ… पढते रहेंगें सीखते रहेंगें पर शेयर नही करेंगें तो कोई फायदा नही सीखने का … टीचर सिर्फ स्कूल में ही नही होते … बहुत लोग भी ऐसे मिलते हैं जो सीख दे जाते हैं इसलिए जो हमे आता है उसे दूसरों के साथ सांझा करना चाहिए
Importance of Knowledge Sharing – जब मैंने एक जिंदगी बचाई
अपनी जानकारी knowledge शेयर करने के बहुत फायदे होते हैं या तो हम शेयर करें या कोई हमसे शेयर करे … फायदा हो ही जाता है …
जागरुकता बढती है … मैं आपको अपने ही example बताती हूं …
बात 1973 की है जब मैं 5 class में थी हम हरियाणा के जींद officers colony में रहते थे … हर शाम हम rest house खेलने जाते थे … वहां park था और एक पानी का छोटा सा pond था… अब हमे वो छोटा सा लगता है पर जब हम बच्चे थे तो वो हमें बहुत बडा लगता था …
https://youtu.be/SbA3BZ0Ob4Q
खैर , एक शाम हम सब खेल रहे थे तभी हमारे neighbor की बेटी का पैर फिसला और वो उसमे गिर गई … हम सब वही खेल रहे थे पर मुझे पता नही क्या हुआ कि मैं उसके पास भागी और बिल्कुल किनारे पर लेट कर लम्बा हाथ करके उसे खींच लिया …
तब तो ये भी नही पता था कि उल्टा करके पानी निकालते हैं पर मैने वो सब किया और उसे गोदी में उठा कर उसके घर तक ले गए … सारे रास्ते मेरी जय जय कार होती रही कि मोनिका ने बचा लिया …
इस घटना को न जाने मैने कितने साल याद रखा कि मैने एक लडकी को डूबने से बचाया … अब मैं आती हूं 2010 में… एक मीटिंग में जाना हुआ और वहां मुझे पहली बार रक्तदान नाम की भी कोई चीज होती है पता चला और ये पता चला कि एक बार रक्तदान से तीन जिंदगी बचाई जा सकती हैं तो मैं बहुत प्रभावित हुई और सोच लिया कि अरे वाह रक्तदान करुंगी पर किसी न किसी कारण जब डोनेट नही कर पाई तो मेरी फैमली ने कहा कि कोई बात नही मोटिवेट करो …
फिर जिन को मोटिवेट किया और जब वो ब्लड डोनेट करके अपना अनुभव बताते तो बहुत खुशी होती फिर मैंने अपना एक छोटा सा नेट वर्क बनाया कि राजस्थान , दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, की अगर मेरे पास कोई जानकारी आती है तो मैं जरुर मदद करुगीं … और की भी … अनगिनत जिंदगी बचाई ..
अब ये बात आज शेयर करने का क्या मतलब ?? अगर मुझे कोई इसकी महत्ता नही बताता तो क्या होता कुछ नही जैसी जिंदगी चल रही थी चलती रहती पर बचपन में एक बार जान बचाई थी बस वो याद रह जाती …
पर अब देखिए कितनी बार मौका मिला मदद करने का … ये होता है शेयरिंग का फायदा … इसलिए शेयर करना चाहिए .. वैसे आपने कितनी जिंदगी बचाई हैं … ब्लड डोनेट करके जरुर बताईएगा … Importance of Knowledge Sharing
Leave a Reply