Benefits of Sharing Knowledge – Importance of Sharing Knowledge – शेयर करने के बहुत फायदे हैं – Benefit of Sharing Knowledge – Share किसलिए करना चाहिए … जो हमें जानकारी है या नॉलिज है उसे शेयर जरुर करना चाहिए. फेसबुक पर share button भी होता है…
शेयर करने के बहुत फायदे हैं
हुआ ये कि मैं एक किताब पढ़ रही थी … बहुत पुरानी किताब थी और बहुत अच्छी कहानियां थी … मैं ये सोच रही थी कि इतनी पुरानी किताब किसी के मन में आई होगी कि कहानी को शब्दों का रुप दे और फिर मन में आई होगी कि इसे पन्ने पर उतारे और फिर मन में आया होगा कि शेयर करे ..
वाकई अगर शेयर नही करा होता तो शायद हम कभी पढ ही नही पाते ये तो हुई एक बात और ना जाने कितनी तो ऐसी बाते होंगी जो शेयर बिना किए ही रह गई … बिना लोगो के सामने आई दम तोड गई … इसलिए शेयर करना बहुत जरुरी है … अपने अनुभव, अपनी बातें, अपना ज्ञान … ऐसी नॉलिज जिससे हमें तो फायदा हो ही पर दूसरे को भी फायदा हो …
Benefit of Sharing Knowledge
हमें अपनी नॉलिज शेयर किसलिए करनी चाहिए ??
1 जो हम जानते हैं उसे शेयर करना ये हमारी जिम्मेदारी है
2 एक अच्छे इंसान होने की पहचान है
3 दूसरो को समझाने से हमे भी बातें स्पष्ट हो जाती हैं
4 शेयर करने से हमारी खुद की नॉलिज बढती है
5 शेयर करने से हमारा प्रभाव बढता है हमारी पहचान बनती है
तो हुए ना फायदे शेयरिंग के … जरुर सोचिएगा
Leave a Reply