जिंदगी में बदलाव ला सकती हैं ये बातें – लव यू जिंदगी – हम सभी जिंदगी में आगे बढना चाहते हैं पर कुछ बातें हमें आगे बढने से रोकती हैं तो ऐसी क्या बातें हैं जिन्हें अपनाने से हमारी जिंदगी में positive बदलाव आ सकता है …
जिंदगी में बदलाव ला सकती हैं ये बातें – लव यू जिंदगी
1 सबसे पहली तो ये कि अपने आपको under estimate करना यानि कम आंकना बंद कीजिए …. सच्चाई और ईमानदारी पर चलिए और खुद पर विश्वास रखिए.
2 बात बात पर शिकायत करना बंद करें … और appreciate करना सीखे … अच्छी खोजिए …
3 इस सोच से बाहर निकलिए कि लोग क्या कहेंगें
4 जिन लोगो की नकारात्मक सोच है उन्हें बाय बाय कह दीजिए .
5 अपना जो लक्ष्य बनाएं उस पर दृढनिश्चय से जुटे रहिए .
6अपने भीतर छिपी स्किल खोजिए और उसे डेवलेप करने के प्रयास करने में जुट जाईए. …
7 अपनी हर गलती से सीखे ..
और इन सब के साथ साथ सबसे जरुरी अपनी सेहत का ख्याल रखिए ..
तन जितना धूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है और मन जितना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है
जो हो गया सो हो गया, जो खो गया सो खो गया जो खोट थी वो गल गई जो शेष है वो स्वर्ण है … जो शेष है वो आप हैं …
Leave a Reply