स्वच्छ भारत अभियान और हमारी सोच- swachh bharat abhiyan aur hamari soch – स्वच्छता के नारे हो या स्लोगन . हम अपनी जिंदगी में इसे कितना अपना रहे हैं ? क्या ये सिर्फ सरकार का ही काम है या हमें भी इसमें काम करना होगा अगर स्वच्छ भारत चाहिए तो ??
स्वच्छ भारत अभियान और हमारी सोच
सबसे पहले तो आपका बहुत सारा thanks कि आप share your knowledge वाली video न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि मैसेज के माध्यम से appreciate भी कर रहे हैं …
कल एक मैसेज आया और वो बोली कि वो भी share करेंगी knowledge उन्होने topic decide कर लिया है मैंने उनसे topic पूछा तो उन्होनें बोला कि स्वच्छता को लेकर वो बहुत ज्यादा प्रेरित हैं लो गो में जागरुकता , स्वच्छता के नारे से शुरुआत करुगी और बीच बीच मे slogan competition भी करवाऊगी … ताकि जागरुकता आए … वाकई … ये बहुत अच्छा प्रयास रहेगा …सोसाईटी के साथ साथ लोगो की लाईफ में भी पोजीटिव असर डालेगा …मैं बहुत खुश कि वीडियो देख कर लोगो में जागरुकता आ रही है और वो शेयर करना चाहते हैं…
वैसे जहां तक स्वच्छता की बात है तो एक समय था जब मुझे भी स्वच्छ्ता की जानकारी नही थी …
बात 2007 की है तब मैं सिरसा से ज़ी न्यूज की रिपोर्टर थी और हमारे शहर में स्वच्छता अभियान शुरु हुआ और इस विश्वास के साथ हुआ कि 90 दिन में पूरा जिला स्वच्छ बना देंगें …
स्वच्छ भारत अभियान और हमारी सोच
मैं न्यूज कवर करने गई कि ऐसे कैसे सम्भव है पर जब मैंने देखा कि जिला प्रशासन , ADC , किस तरह से लोगो को स्वच्छता को लेकर मोटिवेट कर रहें हैं और स्वच्छता कितनी जरुरी है तो मैं भी इस अभियान से जुड गई तब हमारे 333 गावों में से 260 के करीब गावों को राष्ट्रपति से सम्मान मिला था मैं इतना जुड गई थी कि मैंने दो किताबें भी लिख डाली थी ..
स्वच्छ भारत अभियान और हमारी सोच
एक स्वच्छता एक अहसास और दूसरी जय स्वच्छता … कडी से कडी ऐसे ही जुडती है इसलिए मैं कहती हूं कि अपनी नॉलिज शेयर करनी चाहिए ऐसी नॉलिज हो जो समाज पर पॉजिटिव असर डाले पता नही किसकी जिंदगी में कितना बदलाव ले आए … वैसे आपने क्या सोचा है … टोपिक ऐसा हो जो लोगो की जिंदगी में सकारात्मक असर डाले
सफाई अभियान पर नारे – Monica Gupta
स्वच्छता के प्रति कैसे बदलें लोगो की मानसिकता बेशक, गली गली में सफाई अभियान पर नारे लगाए जा रहें हैं स्वच्छता की गूंज है. मन की बात में हो , देश के मंत्री ह सफाई अभियान पर नारे – Monica Gupta
स्वच्छ भारत अभियान , swachh bharat abhiyan, स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन, swachh bharat mission, , swachh bharat abhiyan progress, स्वच्छ भारत अभियान पर संवाद, स्वच्छ भारत अभियान पर भाषण, स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध, स्वच्छ भारत अभियान पर कविता, स्वच्छ भारत अभियान पोस्टर, स्वच्छ भारत अभियान पर नाटक, स्वच्छ भारत अभियान पर चित्र
स्वच्छ भारत अभियान और हमारी सोच
Leave a Reply