रक्तदान के फायदे – Benefits of Blood Donation – importance of blood donation – जब भी रक्तदान करने की बात आती है तो जहां कुछ लोग खुश हो जाते हैं वही कुछ लोग डर जाते हैं … खासकर महिलाएं कारण जागरुकता का अभाव होना इसीलिए अपने परिवार के लोगो को मना भी करती हैं कि रक्तदान नही करना चाहिए पर अगर उन्हें बताया जाए कि रक्तदान के बहुत फायदे हैं तो उनकी सोच बदली जा सकती है तो चलिए आज बताती हूं कि ब्लड डोनेट करने के फायदे क्या होते है.
रक्तदान के फायदे – Benefits of Blood Donation
हीरो बन सकते हैं … किसी की नजरों में हमारा स्थान बहुत ऊंचा हो सकता है. किसी की जिंदगी बचाना कोई छोटी बात नही है. जैसे एक महिला बच्चे को जन्म देती है वैसे ही कोई भी किसी को रक्तदान करके नया जन्म दे सकता है …
ब्लड किसी फैक्टरी में नही बनता और न कोई विकल्प इसलिए अगर हम अपना रक्तदान में देते हैं तो बहुत बडी बात है. रक्तदान महादान
जब हम रक्तदान करते हैं तो हमारे स्वास्थ्य की जांच होती हैं और ब्लड के सैम्पल लिए जाते हैं और पूरा चैक अप होता है जो हम रुटीन में करवाते नही है … तो हमारी हेल्थ स्क्रीनिंग हो जाती है …
हैल्थ कोंशियस हैं. हमारा पूरा जोर कैलोरी बर्न पर रहता है और रक्तदान कैलोरी और कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करता है.
डॉक्टर्स का मानना है कि ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। चेहरे पर चमक लाता है …
एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है,
ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है .. रक्तदान करके किसी की जान बचा कर जो happiness मिलती है उसे शब्दों में नही बताया जा सकता…
सबसे बडी बात ये है कि हमें एक मकसद मिल जाता है. कुल मिलाकर लाभ ही लाभ है … जरुर सोचिएगा
Benefits of Blood Donation in Hindi. खूनदान करने के फायदे , स्वैच्छिक रक्तदान , रक्तदान है महादान – रक्तदान का महत्व- रक्तदान पर संदेश, सफलता की कहानी, आईए रक्तदान करें, रक्तदान , रक्तदान के फायदे, importance of blood donation, blood donation ke fayde ,
Lakhvinder Singh says
Really very nice information
keep it up good work