मेरे मन की बात ये है … कोई मन की बात कहता या सुनता है तो जहन में मोदी जी का नाम आना स्वाभाविक है. कल योग दिवस के दौरान बरसात हुई तो मोदी जी ने कहा कि योग के फायदे तो जानता हूं पर योग मैट का फायदा आज पता चला कि बारिश आ जाए तो छ्तरी बन सकता है … सुनकर हंसी आ गई … वाकई …
मेरे मन की बात ये है
लगातार हो रही बारिश को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली कि बारिश आ जाए तो योग मैट का कैसे प्रयोग हो लोगों ने बता दिया है.
वैसे एक बात तो माननी पडेगी कि मोदी जी निसंदेह अन्य नेताओ से अलग है… उसका कारण ये है कि नेताओ ने प्रोजेक्ट तो बडे बडे चलाए पर जमीनी स्तर पर खुद उतर कर काम नही किया वहीं मोदी जी ने न सिर्फ स्वच्छता अभियान के दौरान झाडू पकडी वही सेहत को लेकर भी जागरुक बनाने का भरसक प्रयास किया …
जिसका जीता जागता उदाहरण है योग दिवस … वो अलग बात है कि लोगो में जगरुकता किसी भी क्षेत्र में नही आ रही … पता नही वो सचेत नही है या सोच ये है कि हम तो किसी अन्य पार्टी से हैं तो हम किसलिए उनका समर्थन करें …
पर कार्य तो किया है चाहे वो नोट बंदी का हो, लाल बत्ती कल्चर का बंद करना हो , स्वच्छता का मामला हो या सेहत से जुडा … !!बेशक बहुत बातें नापसंद भी हैं … !! पर पर पर …
जिस नेता की जो बात अच्छी लगे उसका समर्थन जरुर करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से हमारा देश आगे बढता है और हमारा नाम होता है !! चाहे वो केजरीवाल जी हों, राहुल बाबा हों या कोई अन्य नेता …
Leave a Reply