क्यों जरूरी है महिलाओं का आत्मनिर्भर होना – Why Women Need to be Self Dependent – महिलाएं ध्यान दें – महिलाओं का आत्मनिर्भर होना किसलिए जरुरी है …महिला सशक्तिकरण की जब हम बात करते हैं तो मन में एक ही बात आती है कि महिलाएं पढ़ी लिखीं हो और अपने पैरों पर खडा होने में समर्थ हों… अपने पैरों पर खडा होना बहुत जरुरी भी है …
क्यों जरूरी है महिलाओं का आत्मनिर्भर होना – Why Women Need to be Self Dependent – महिलाएं ध्यान दें
पहले की बात अलग थी… महिलाएं घर की चार दीवारी में ही रहती थी.. पर समय बदल रहा है और महिलाएं सामने भी आ रही हैं..
दो दिन पहले मैं मार्किट गई हुई थी बहुत भीड थी… तो कार में बैठी हुई बोर हो रही थी तभी सामने देखा एक महिला गुब्बारे बेच रही थी. गोद में एक बच्चा था और एक छोटी बच्ची साथ थी..
साथ वाली कार में से एक बच्चा गुब्बारा देख कर जिद करने लगा और शायद मम्मी पापा ने भी सोचा कि पता नही कितनी देर जाम रहेगा उन्होने गुब्बारा खरीद लिया…
उस गुब्बारे वाली महिला ने फटाफ़ट पैसे अपनी बच्ची को दिए और बोली जा भाग कर कॉपी ले आ अपनी और वो खुशी खुशी पैसे लेकर भाग गई… आप सोच नही सकते कि कितनी अच्छी फीलिंग हुई … ………….
मैं पता है क्या सोचने लगी कि … मान लीजिए महिला का पति गुब्बारे बेचता है उसे पैसे मिलने है … वो घर आता है पत्नी जब पूछती है कि पैसे मिले तो वो कहता है कि हां तो वो बोलती है बेटी कॉपी के लिए जिद कर रही थी स्कूल के लिए कॉपी चाहिए … तो वो धक्का देता है चल हट क्या करेगी पढ कर और पौव्वा खरीदने चला जाता है और थोडी देर बात टुन होकर आता है…
मां भी मन मसोस कर और बेटी भी मन मसोस कर रह जाती है …
और देखिए … महिला ने गुब्बारा बिकते ही तुरंत बच्ची को पैसे दे दिए …
वाव !! की फींलिग आई …
चौराहे पर काम करके खुद को आत्मनिर्भर बना रही है खुशी है किसी का मुंह नही ताकना पडता … किसके आगे झुकना नही पडता इसलिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है …
और जहां तक हमारे देश की बात करते हैं आकंडे बताते हैं कि 70% महिलाए घरेलू हिंसा domestic violence. को फेस करती हैं मार इसीलिए खाती हैं और कहा जाएगीं हर तरह से निर्भर हैं …
…. तो दूसरे लोग भी फायदा उठाते हैं और बुरा व्यवहार करते हैं वही ऐसे में अगर वो आत्मनिभर होगी तो सहना नही पडेगा…
इसलिए जरुरी है …
महिलाएं ध्यान दें
1.परिवार और समाज में respect
अगर दूसरे पर निभर्र रहेगी तो respect नही मिलेगी… अगर परिवार की बात करें तो कोई वेल्यू नही करेगा … कोई पूछेगा नही … ऐसे मे महिला खुद को बोझ समझने लगती है …एक हीन भावना एक कॉम्प्लेक्स आ जाता है … छोटी से छोटी चीज भी चाहिए तो हाथ फैलाने पडते हैं चाहे सास के या पति के सामने …अगर आत्मनिर्भर नही होगी तो समाज भी इज्जत नही करेगा…कई बार होता है कि लोग बेचारी बेचारी कहते हैं और बुरी नजर भी रखते हैं… फायदा उठाने की कोशिश करते हैं…
2. कोई फैसला नही
अगर आत्मनिर्भर नही होगी तो कोई फैसला नही ले सकती.. मान लीजिए उसे किसी चीज की जरुरत है उसे बार बार निर्भर रहना पडेगा.. अगर खुद आत्मनिर्भर होगी और जरुरत वाली चीज वो खुद ले सकती है… अपने भाग्य की खुद विधाता बन सकती है…
3. दुखी रहेगी
अगर आत्मनिर्भर नही होगी तो अगर दबी रहेगी तो खुश नही रहेगी .. अगर खुश नही रहेगी तो अपना और परिवार का ख्याल कैसे रखेंगी…
4. सपने अधूरे
अगर आत्मनिर्भर नही होगी तो सारे सपने अधूरे रह जाएगें मान लीजिए एक महिला का सपना है कि उसके बच्चे खूब पढे लिखे पर पति छोटा मोटा काम करता है सारा पैसा मनमर्जी से उडा देता है …
5. अपने अधिकारों से वंचित रह जाएगी …
अगर आत्मनिर्भर नही होगी तो हर बार किसी न किसी पर आश्रित रहना पडता है अपने क्या अधिकार हैं उसे पता नही चलेगा.. तो देखिए कितना जरुरी है आत्मनिर्भर रहना…
तो अब बताईए कि महिलाओं का आत्मनिर्भर होना किसलिए जरुरी है …
क्यों जरूरी है महिलाओं का आत्मनिर्भर होना – Why Women Need to be Self Dependent – महिलाएं ध्यान दें
Leave a Reply