How to Win Over Your Mother in Law – सासु माँ को अपना कैसे बनाएं – सास बहू का रिश्ता बहुत delicate होता है.. पर अगर इस रिश्ते में कुछ बातें ध्यान में रखी जाएं तो ये delicate रिश्ता ना सिर्फ खूबसूरत होगा बल्कि दोनों की आपस में trust और bonding भी मजबूत होगी… DIL MIL
How to Win Over Your Mother in Law – सासु माँ को अपना कैसे बनाएं –
तो प्रश्न ये उठता है कि क्या बातें… ऐसी क्या बातें हैं जो बहू अपनी सास को कहे तो मैं आपको बता रही हूं 9 बातें…
1. सबसे पहले तो ये कि बहू कहे कि मैं आपका बहुत आदर करती हूं…आपने जिस तरह से परिवार की देखभाल की बच्चों को लायक बनाया जिसके लिए मैं आपको appreciate करती हूं…
2. मेरी जिंदगी में आपकी बहुत खास जगह है और हमेशा रहेगी.. इसके लिए समय समय पर मुझे आपकी guidance चाहिए होगी… कभी मुझे कुछ समझ ना आए चाहे वो घर मैंनेज करने की बात हो या किचन में काम करने की बात हो… बच्चे सम्भालने की बात हो… मुझे आपकी guidance हमेशा चाहिए
3. मैं perfect नहीं हूं.. कुछ न कुछ कमी तो मुझ में भी है… और आपको मुझे accept करना है.. पर मेरा प्रयास करती रहूंगी कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरू…
4. अब मैं इसी परिवार का हिस्सा हूं… बेशक आपकी बेटी की जगह तो नहीं ले पाऊंगी पर बेटी जैसी तो बन ही सकती हूं… मुझे खुशी होगी कि अगर आप और परिवार के सभी सदस्य मुझे अलग नहीं समझेगें और परिवार का ही एक हिस्सा समझेंगे Finally,
- आपकी सोच या आपके नजरिए और मेरे नजरिए में बेशक एक पीढी का अंतर है… तो ये जरुरी नहीं कि हम हर बात पर सहमत हो… कई बार disagreements भी होंगी… पर हम मिलकर उसे जल्दी ही सुलझा लिया करेंगे..
6. मैं परिवार के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहूंगी और उम्म्मीद करती हूं कि आप मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखेंगी… ये घर अब मेरा है और जितना बेहतर हो सकेगा मैं सभी का ध्यान रखूंगी पर बिना आपके विश्वास के ये सम्भव नहीं… इसलिए हमेशा Trust बनाए रखिएगा..
7. पहले के समय और आज के समय में कुछ बदलाव आया है अगर मैं parenting styles की बात करुं तो उसमे भी बदलाव आया है… पहले अलग तरीके से पालते थे.. मैं भी उसी तरीके से पली हूं पर अब बदलाव आया है तो मेरा स्टाईल आज के हिसाब वाला ही रहेगा… पर आपकी advice भी मेरे लिए बहुत मायने रखेगी.. इसलिए मैं समय समय पर आपकी सलाह लेती रहूंगी..
8. मैं यहां आपकी जगह नहीं लेने आई.. आपकी अपने घर के प्रति जितने कर्त्वय, जितनी भूमिका पहले थी आज और कल भी उतनी ही रहेगी… कुछ नही बदलेगा… मेरे पति की लाईफ में हमेशा आप सबसे पहली ही रहेगी… और मुझे हमेशा इस बात का गर्व रहेगा..
9 .मेरे parents भी मेरी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण हैं बेशक, मेरी प्राथमिकता हमेशा इसी घर की होगी पर मेरा उनके प्रति प्यार कभी कम नहीं होगा.. जब उन्हें हमारी जरुरतत होगी.. हम उनके भी साथ खडे होंगें..
स्नेह में ही “ताकत” है…
“समर्थ” को झुकाने की…
वरना “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की…!!
दिल बडा रखिए, वाणी मीठी और दिमाग ठंडा रखिए फिर कोई नाराज हो तो कहना…
Leave a Reply