How to Win Over Your Daughter in Law – सास बहू का रिश्ता – Saas Bahu Relationship – रिश्ते इलेक्ट्रिक करंट की तरह होते हैं अगर तार गलत जुड़ जाए तो बहुत झटके लगते हैं और अगर सही जुड़ जाए तो जीवन जगमग हो जाता है… !!
How to Win Over Your Daughter in Law –
सास बहु के रिश्ते पर हाल ही में एक वीडियो बनाई थी कि सासू मां का दिल कैसे जीते … आज मैं बता रही हूं कि सास किन बातों से अपनी बहू को अपना बना सकती है…
इस बारे में बहुत से मैसेज आए कि ये तो बात थी बहू की पर सास कैसे अपनी बहू के साथ रिश्ता मजबूत करे.. वो ऐसा क्या बोले कि उनका रिश्ता भी मजबूत बनें… तो इसी बारे में मैं लेकर आई हूं इसी बारे में 9 बातें…
1.सास बहू से कहती है कि मैं जैसी हूं मुझे स्वीकार करना… ये मत सोचना मेरी सास तो ऐसी है मेरी सास तो वैसी है… अब इस उम्र में बदलना तो मुश्किल है इसलिए मैं जैसी हूं इसे accept कर लो.. easy हो जाएगा और न तुम्हें दिक्कत होगी न मुझे…
2.मेरी जो उम्र है उसकी respect करते हुए मेरे अनुभव से जरुर सीखना. इस परिवार में इतने सालों से हूं और मैं जितना सभी परिवार के सदस्यों को मैं समझती हूं उतना अभी तुम नहीं समझती तो समय समय पर मेरी गाईडंस लेती रहोगी तो बहुत काम आएगी..
3.तुम्हारे आने से पहले पहले मैं ही थी अपने बेटे की लाईफ में… मैं ही उसकी पूरी केयर करती और ध्यान रखती.. अब तुम आ गई हो.. और मुझे खुशी होगी जब तुम उसका उतना ही ख्याल रखोगी उतनी ही केयर करोगी… 4.अब हम एक परिवार है.. तुम्हारे आने से हमारा परिवार बढ गया है.. जब यहाँ कोई समारोह होगा.. हम उन्हें बुलाएगे.. और जब वहां होगा तब हम सब मिलकर जाएगें… इससे दोनो परिवारों के सम्बंध मजबूत होंगें
और जब हमारी Family बढेगी… हम दादा दादी बनेगे तो बच्चे अगर पास में रहेंगे तो कुछ समय वो हमारे साथ बिताएगें तो हमें खुशी होगी और अगर तुम दूसरी जगह रहते होंगें तो समय समय पर बच्चों की फोटो भेज कर या उनसे बात करवाओगे तो हमें और भी ज्यादा खुशी होगी…
5.मैं कोई MIND READER या FACE READER नहीं हूं कि मैं तुम्हारे मन की बात बिना कहे समझ जाऊ.. कभी कोई ऐसी बात हुई जो तुम्हें अच्छी न लगे तो मन में रखने की बजाय या कहीं और किसी से कहने की बजाय मुझे ही कहना.. मैं उसे ठीक करने की कोशिश करुंगी… और समझने की कोशिश करुंगी कि कमी कहां रह गई..
6.जो भी कोई expectation हो तो मुझे जरुर बता देना.. कुछ करना चाह्ती हो… जरुर बताना .. मैं तुम्हारी मदद जरुर करुंगी पर बिना बताए नहीं कर पाऊंगी..
7.अगर कोई बात या कोई चीज अच्छी लगे तो उसे express जताना जरुर… बहुत अच्छा लगेगा.. अगर एक दूसरे के कामों को एप्रीशिएट करेंगें तो एक उत्साह सा बना रहेगा.. जिंदगी अच्छी लगती है..
- अक्सर ऐसा होता है शादी के बाद बेटा बहु अलग हो जाते हैं या जैसा देखने सुनने में मिलता है कि पत्नी अलग करवा देती है.. मैं ये चाहती हूं कि तुम हमारे बेटे को या अपने पति को हमसे जोडे रखने में हमारी मदद करना… यानि दिल की दूरियां न बढे कोई मन मुटाव न आए..
- मुझे सास नहीं मां समझना… असल में, सास का तो नाम ही खराब है सास का नाम लेते ही मन में गुस्सैल अकडू टाईप सी छ्वि उभरती है.. तो मुझे ऐसा कुछ नहीं समझना और जब भी किसी स्पोर्ट गाईडेंस, की जरुरत हो, कुछ समझ ना आ रहा हो, कोई प्रोब्लम शेयर करनी हो तो मैं हमेशा साथ हूं और रहूंगी…तो ये थी कुछ बातें अगर ये बातें सास अपनी बहू से करे तो घर माहौल आपसी रिश्ते खूबसूरत बन सकते हैं..
रिश्ते इलेक्ट्रिक करंट की तरह होते हैं अगर तार गलत जुड जाए तो बहुत झटके लगते हैं और अगर सही जुड जाए तो जीवन जगमग हो जाता है… !!
How to Win Over Your Daughter in Law – सास बहू का रिश्ता – Saas Bahu Relationship
Leave a Reply