How to Make Your Child Smart – बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं – Smart Intelligent Child – Monica Gupta – Habits To Improve & Increase Your Child’s General Knowledge… सभी Parents चाहते हैं कि उनके बच्चा स्मार्ट, intelligent, confident बनें.. उसके लिए वो अलग अलग प्रयास करते हैं जैसा कि पढ़ाई लिखाई पर जोर देते हैं, खेलकूद पर ध्यान देते हैं बच्चे में किस बात का पैशन है इस बात पर ध्यान देते हैं पर इस सब के साथ साथ एक चीज और है जिस पर वो ज्यादा ध्यान नहीं देते उसकी महत्ता नहीं समझते.. अगर उसकी महत्ता समझनी शुरु कर दी तो बच्चों में बहुत सारी Qualties खुद ब खुद आ जाएगी… और वो है General Knowledge… अगर बच्चे की जनरल नॉलिज पर ध्यान देंगें तो बच्चे का ना सिर्फ स्मार्ट, intelligent, confident बनेंगें बल्कि पॉजिटिव बदलाव भी आएगा..
How to Make Your Child Smart – बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं – Smart Intelligent Child
अब बात ये आती है कि उसकी General Knowledge कैसे Increase करें.. इसके लिए मैं आपको कूछ बातें बता रही हूं… पर वीडियो पूरी जरुर देखिएगा क्योंकि इसके एंड में एक जनरल नॉलिज क्विज है बच्चों के लिए तो पहले ये की कैसे General Knowledge कैसे Increase करें..
1.सबसे पहले तो बच्चे में आदत डलवाईए Reading की.. अलग अलग किताबें पढ़ना चाहे वो लाईबरेरी में जा कर पढ सकते हैं और स्कूल की भी लाईबरेरी होती है…
newspaper पढने की आदत भी जरुर डालनी चाहिए… आज की हैड लाईन क्या है… वो पढे… या फिर जिस फील्ड में उसे शौक है वो खबर उसे पढने को बोलिए…. आप यकीन नहीं करेंगें अगर एक बार बच्चे में ये interest devlope हो गया तो उसकी personality में कितना फर्क पड जाएगा… इसी के साथ साथ बहुत तरह की मैगजीन भी है मार्किट में. जो उसकी पसंद के विषय की मैगजीन है वो बेशक नियमित लेना शुरु कर दीजिए…
2. Technology का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा कि सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण कैसे लगते हैं नहीं समझ आ रहा तो उन्हें वीडियो के माध्यम से दिखा सकते हैं कि ऐसे होता है तो बच्चा बहुत जल्दी समझ लेता है.. नेट के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारी मिल सकती है
टीवी के माध्यम से भी हम बहुत कुछ सीख सकते हैं.. educational प्रोग्राम आते है अलग अलग चैनल्स पर वो दिखा सकते हैं
ऑनलाईन वीडियो गेम्स भी खेल कर हम बच्चों की नॉलिज को Increase कर सकते हैं…
3फिर बात आती है कि प्रैक्टिकली.. किताबी ज्ञान देने की बजाय अगर वही बात प्रक्टिकली बताएगे तो बहुत जल्दी समझ आता है.. जैसे मान लीजिए एक हम बच्चे को अलग अलग पेड़ पौधे दिखा रहे हैं और बच्चे रट्टा लगा रहे हैं जबकि अगर बच्चों को पेड़ पौधे दिखा कर जानकारी देंगें तो वो जिंदगी भर नहीं भूलेगें..
अगर शहर में कोई म्यूजियम है तो वहां लेकर जा सकते हैं.. तरह तरह की जानकारी मिल सकती है.
कई parents तो बच्चों को 26 जनवरी या 15 अगस्त परेड दिखाते हैं जिससे अपने देश के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है…
ऐसे की खेल है मान लीजिए एक बच्चा है उसे हॉकी खेलना बहुत पसंद है पर उसे पता नहीं की कैसे खेलते हैं तो घर के पास कोई स्टेडियम हो जहां बच्चे खेलने आते हो.. तो वो डायरेक्ट देख कर बहुत कुछ सीख सकता है…
4. फिर परिवार के साथ मिलकर भी अलग अलग गेम्स खेल सकते हैं या क्विज कर सकते है.. संडे की संडे कोई एक टॉपिक दे दिया कि इस बारे में कोई भी बात पूछ लीजिए और अगले संडे इसका टेस्ट होगा… और अच्छा सा ईनाम भी मिलेगा… या फिर पेरेंटस अच्छी प्रेरक कहानियों के माध्यम से भी बच्चों में नॉलिज बढा सकते हैं इससे क्या होगा कि बच्चों का मनोरंजन भी हो गया और नॉलिज भी बढ गई..
चलिए एक शुरुआत मैं ही करती हूं…
बच्चों का एक टेस्ट लेते हैं.. मैं एक छोटी सी बात बता रही हूं जिसमें मैंनें कुछ ग़ल्तियाँ की हैं बच्चों ने ये बताना है कि मैंने कितनी ग़ल्तियाँ की हैं और वो क्या है…
कुछ दिन पहले मैं दिल्ली गई… वहां गेटवे ऑफ़ इंडिया देखा.. बहुत ही खूबसूरत था… वहां कुछ स्कूल के बच्चे किसी प्रोग्राम की रिहर्सल कर रहे थे… वहां कुछ बच्चे राष्ट्रीय गीत गा रहे थे.. जन गण मन… वही कुछ बच्चे राष्ट्रगान वंदे मातरम्, वंदे मातरम्! सुजलाम्, सुफलाम् गा रहे थे.. बहुत ही अच्छा लगा… वहां अलग अलग राज्यों से बच्चे आए थे… कुछ बच्चे राजस्थान की राजधानी जयपुर से आए हुए थे तो कुछ बच्चे अमृतसर जोकि पंजाब की राजधानी है वहां से आए हुए थे.. वहाँ मैं एक zoo में भी गई.. जहां मैंनें देखा हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर और राष्ट्रीय पशु शेर… ! पहली बार इतनी नजदीक से देखा तो डर तो लगा पर अच्छा भी लगा.. शाम हो गई थी.. और मैं भी थक गई थी इसलिए घर वापिस लौट गई…
इसका जवाब बच्चों ने नीचे कमेंट बॉक्स में देना है.. अपना नाम अपनी क्लास और कहां रहते हैं ये भी बताना है जब मैं अगली वीडियो बनाऊंगी तो उन बच्चों के नाम जरुर बताऊंगी.. पर कोशिश ये कीजिएगा कि बच्चे की मदद नहीं करनी…
How to Make Your Child Smart
Leave a Reply