आकर्षक व्यक्तित्व बनाने के तीन बहुत साधारण तरीके -Personality Development Tips – Aakarshak Vyaktitv . आकर्षक व्यक्तित्व कैसे बना सकते हैं क्या करें कि सब हमें पसंद करें personality development पर कुछ बताईए !! बहुत सारे मैसेज आते हैं कि क्या किया जा सकता है personality development मैं इसके तीन बहुत साधारण तरीके बताऊंगी .. पर अपनी बात बताने से पहले एक छोटी सी कहानी सुनाना चाहूंगी जो कल ही नेट पर पढी…
आकर्षक व्यक्तित्व बनाने के तीन बहुत साधारण तरीके -Personality Development Tips
एक कहानी
एक गरीब व्यक्ति भगवान से पूछ्ता है कि मैं इतना गरीब क्यू हूं तो भगवान कहते हैं कि तू गरीब इसलिए है क्योंकि तूने कुछ देना नही सीखा … अब मैं भी हैरान कि गरीब बेचारा क्या देगा … तो उसने भी पूछा कि भगवन जी मैं गरीब मेरे पास है ही क्या देने को …
तो भगवान ने कहा कि तुम्हारा चेहरा किसी के जीवन में मुस्कान ला सकता है
तुम्हारा मुंह किसी की प्रशंसा कर सकता है.. दो मीठे प्यार भरे बोल बोल सकते हो और
तुम्हारे हाथ किसी की मदद कर सकते हैं और तुम कहते हो कि तुम्हारे पास देने को कुछ नही …
मन की गरीबी ही वास्तविक गरीबी है…
और देखा जाए तो कहीं न कहीं हम सभी असंतुष्ट है … या हम सभी मन से गरीब हैं … देना नही चाहते और कह देते हैं कि हमारे पास ये नही है वो नही है या ये होता तो मैं ऐसा कर देता … अंगूंर खट्टे हैं
ये होता तो वैसा कर देता … जबकि जो है उसका उपयोग करके ही आकर्षक बना जा सकता है किसी का भी दिल जीता जा सकता है. अब अगर हम भी यही चीज एप्लाई करें
तो हम भी आकर्षक बन सकते हैं
सबसे पहली बात हमारी स्माईल … मुस्कान
मान लीजिए मैं मुह बना कर रखती हूं स्माईल तो आती ही नही … तो क्या होगा … कोई पसंद नही करेगा … जिस का भी मुह बना हो उसे कोई पसंद नही करता … आप शीशे के सामने खडे होकर ट्राई कर लीजिए … एक मुंह बना कर रखिए और दूसरा प्यारी सी स्माईल दीजिए ल्फ्ट से देखिए राईट से देखिए और फिर एक को चुन लीजिए सारा दिन एक ही जैसा रहिए फिर बताईए कि लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी.
मान लीजिए मम्मी अपने बच्चे को खाना दे रही है एक स्माईल के साथ वहीं मम्मी खाना दे रही है लो खा लो .. चिडचिडाई होकर , मुंह बना कर, तो क्या प्रतिक्रिया होगी..
आप करके देखिएगा और फिर जरुर बताईएगा स्माईल हमारी पसनेल्टी में चार चांद लगा देती है
अब बात आती है स्माईल के साथ साथ अच्छा बोलने की. अगर किसी की बात अच्छी लगी और हम उसे बोल भी दें तो उसका मनोबल बहुत बढ जाएगा और वो हमे पसंद करने लगेगा.. मान लीजिए आपका कोई दोस्त है आप उसे कहते हैं कि पता है मुझे तुम्हारी क्या बात सबसे अच्छी लगती है … तो वो जरुर सुनना चाहेगा… पर अगर वहीं अगर हम किसी को बोलेगें कि तू तो चुप ही रहा कर जरा भी समझ नही है … तो क्या वो हमें पसंद करेगा … प्रत्यक्ष किम प्रमाणम !! आप आजमा कर देख लीजिए !!
अब बात आती है मदद करने की. किसी जरुरतमंद की ,मदद करने की. कोई जरुरी नही है किसी की मदद पैसे से ही होती है … कई बार किसी को अपना दुख दर्द अपनी बातें शेयर करने के लिए कोई अपना चाहिए होता है किसी का कंधा चाहिए होता है तो हम वो किसलिए नही बन सकते… किसी को दो प्यार से बोल बोलना कि चिंता मत करो मैं हूं ना सब ठीक हो जाएगा … जब तक मैं हूं तुम्हें चिंता की जरुरत नही … और फिर देखिए …
तो हमारे पास बहुत कुछ है पर जरुरत इस बात की है कि हमारे पास जो है उसे तो देना शुरु करें
वैसे आप क्या सोचते हैं इस बारे में जरुर बताईएगा… आपके कमेंटस का मुझे इंतजार रहेगा और अगर आपको बात अच्छी लगी तो आप शेयर भी कर सकते हैं
आकर्षक व्यक्तित्व बनाने के तीन बहुत साधारण तरीके – Personality Development Tips
Leave a Reply