छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से कैसे दूर रखें- WAYS TO KEEP CHILD AWAY FROM MOBILE PHONE – Mobile phone Addiction on Child. मोबाइल आज के समय की जरुरत बन गई है.. बहुत कामों के लिए हम इस पर निर्भर हो गए हैं इसलिए पूरा समय ये हमारे हाथों की शोभा बढाता है.. और जब बच्चे बडो के हाथ मे इसे देखते हैं तो आकर्षित हो जाते हैं और फिर कई बार बडे बच्चों को दे देते हैं कि चलो खेल लो… थोडी देर या फिर सोसाईटी में अपनी धाक जमाने के लिए तो बहुत लोग ये कहते हैं कि अजी, जो चीज हमें नही आती वो हमारा बच्चा कर लेता है .. और बच्चा भी गर्व से भर जाता है …
छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से कैसे दूर रखें- WAYS TO KEEP CHILD AWAY FROM MOBILE PHONE
मोबाइल इस्तेमाल करने में या स्मार्ट फोन बच्चों को देने में कोई दिक्कत नही पर ज्यादा तो हर बात की खराब होती है यानि अति हम चीज की नुकसान ही करती है .. तो बच्चों को ज्यादा इस्तेमाल न करने से कैसे बचाए या कैसे दूर रखें SMART PHONE या मोबाईल से
पहली बात तो हाथ से छीन लेना और बहुत गुस्सा करना….. समझदारी नही … अगर हम
मोबाइल बच्चे को नही देंगें या उसे उसका इस्तेमाल करना नही आएगा तो वो बहुत पीछे रह जाएगा तो एक बात तो मान कर चलिए कि बच्चों को यूज करने दें पर फिक्स टाईम के लिए…
BE A GOOD EXAMPLE
अब बात आती है कि हम बडे कितनी देर इस्तेमाल करते हैं फोन बच्चों के सामने … रात को मोबाइल तकिए के पास रख कर सोते हैं सुबह बेड टी के साथ इसके मैसेज और गुड मार्निग, फिर बच्चों को होम वर्क करवा रहे हैं और मोबाइल भी साथ साथ चल रहा है या बच्चों को पार्क लेकर गए और मोबाइल वहां भी है …बच्चा कुछ बता रहा है पर हमारा ध्यान मोबाइल पर है ….
तो थोडा सा पेरेंटस को भी संयम रखना होगा .. बच्चे देख कर सोचेगें ही ना कि कुछ तो है इसमें … तो हम बडो को भी समय निर्धारण करना होगा …
क्या करे!!
तो पहली बात ये कि हाथ से छीनना नही है इस्तेमाल करने देना है पर अति भी नही होनी चाहिए और दूसरा पैरेंटस को भी कम इस्तेमाल करना होगा.
ENROLL IN SPORTS CLUB
अब अगर बच्चा बहुत ज्यादा यूज कर रहा है तो आप उसे किसी SPORTS CLUB ENROLL करवा दीजिए.. यानि उसका वहां जाने का टाईम फिक्स होगा ध्यान वही रहेगा तो कल समय मोबाइल पर लगाएगा.. जरुरी नही खेल ही जिसमें बच्चों का शौक हो कोई हॉबी क्लास या कुछ पर कोशिश यही रहे कि कुछ शारीरिक कसरत हो ताकि यानि टाईम आऊट रख लें समय के लिए..
TIME OUT यानि समय समाप्त के बारे में बताएं
बच्चों को मोबाइल इस्तेमाल करने दीजिए पर उन्हें ये भी बता दीजिए कि आपका समय शुरु होता है अब और खत्म होता है अब … यानि समय खत्म होने पर वो खुद ही रख दें..
बेसमय मोबाइल यूज करेगा उसके नम्बर कटेगें और जिसमे ज्यादा नम्बर कटेंगें वो घर के कामों में मदद करवाएगा … जैसे धोबी से कपडे लाना, दूध लाना, आलू प्याल लाना… बच्चों को घर के काम बहुत बोरिंग लगते हैं तो यकीनन उनसे बचने के लिए वो टाईम आऊट को जरुर मानेंगें
Post rules .. नियम बना कर लगाने हैं चाहे फ्रिज पर लगा सकते हैं कि घर आने के बाद एक घंटा तक नो फोन, मिलकर सलाह से नियम बनाए जा सकते हैं… ना सोते समय और ना खाते समय…
MAKE CHILD AWARE – जागरुक कीजिए
समय समय पर बच्चों को इसके नुकसान दिखा कर जागरुक कीजिए ताकि वो समझ सकें वाकई में ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान हो सकता है न्यूज पेपर में भी बहुत आर्टिकल आते हैं या वीडियों भी दिखा सकते हैं देख कर ज्यादा समझ आ सकता है कि डाक्टर भी इस बारे में क्या कहते हैं …
PASSWORD भी SET कर सकते हैं
अगर बच्चा फिर भी नही मानता तो फोन में पासवर्ड डाल सकते हैं बिना उसके तो वो खोल ही नही पाएगा जब उसे यूज करना होगा तो बडो के पास जरुर आएगा … तो बहुत ज्यादा से बचने के लिए PASSWORD भी SET कर सकते हैं
दोस्तों को बुलाएं
बच्चों को दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा बुलाएं.. बच्चे के दोस्त आएगें वो उनके साथ खेलेने चला जाएगा तो उसका ध्यान वहां से भी हटेग़ा…
नियमित OUTING का रखें
या फिर खुद पेरेंटस बच्चों को बाहर लेकर जाए जैसाकि मान लीजिए sunday है सभी की छुट्टी है तो बाहर चले जाईए .. या फिर हर शाम बच्चे को बाहर पार्क मे ले जाईए या घर पर ही हैं तो कुछ क्रिएटिव काम करने को दीजिए ताकि वो उसी मे लगा रहे …
Encourage creativity ना सिर्फ उसमे लगा कर रखना है बल्कि उसकी creativity को Encourage भी करना है… और वो अच्छा करता है तो उसे गिफ्ट भी देना है…
क्या क्या activities. हो सकती है.. वो भी मैं जल्द बताऊंगी जैसा कि कार्ड बनाना,
लालच नही दें
आमतौर पर पेरेंटस लालच दे देते हैं कि होमवर्क कर लोगे तो करने दूंगी mobile … खत्म करने के चक्कर में वो पढाई ठीक से नही कर पाता ना होमवर्क और न learn work … आधा घंटा का काम दस मिनट खत्म करके आ खडा होगा कि अब दीजिए .. तो उसका भी क्या फायदा … और वैसे लालच देना किसी भी क्षेत्र में सही है ही नही…
बच्चों को जताना जरुरी है कि वो हमारे लिए ज्यादा important हैं मोबाइल इतना जरुरी नही …
छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से कैसे दूर रखें- WAYS TO KEEP CHILD AWAY FROM MOBILE PHONE
Leave a Reply