Appreciation is Important in Our Life – दूसरों की प्रशंसा करें – Excellent , Remarkable , GREAT, AWESOME, SO NICE, WONDERFUL, YOU CAN DO IT अरे वाह कमाल है, बहुत खूब … You are an inspiration , You’re the best , You make me happy , You’ve been very helpful जैसे appreciation words क्या हम नियमित बोलते रहते हैं या महीने में एक आधी बार वो भी मुश्किल से … ??
Appreciation is Important in Our Life – दूसरों की प्रशंसा करें –
जिंदगी में किसी की सराहना करना बहुत जरुरी होता है. किसी की पीठ थपथपाने से न सिर्फ किसी का नजरिया बदल सकता है बल्कि उसकी जिंदगी में भी एक जबरदस्त बदलाव ले कर आ सकता है …मेरी सहेली का बेटा बहुत बीमार था पर स्कूल जाने की जिद कर रहा था … उसका कोई class test भी नही था… जब मैने पूछा कि 102 बुखार में किसलिए जाना चाह रहे हो वो बोला कि आज स्कूल में function है … तो मुझे लगा कि शायद वो किसी में participate कर रहा होगा … इसलिए जाना चाह रहा है … वो बोला कि नही … वो हिस्सा भी नही ले रहा … ??? तो क्या वजह है न क्लास टेस्ट न किसी में participation तो फिर किसलिए इतने तेज बुखार में वो स्कूल जाना चाह रहा है …???
मैं अपनी सहेली के घर गई हुई थी .. उनके बेटे को बुखार था और वो स्कूल जाने की जिद कर रहा था … मेरे पूछने पर कि आराम क्यो नही कर रहे उसने बताया कि स्कूल में फक़्शन है .. मुझे लगा कि वो भी किसी में हिस्सा ले रहा होगा … शायद इसलिए पर वो बोला कि नही … वो किसी में नही है पर अपने दोस्तों को चीयर्स अप करने जाना है … उनका उत्साह बढाने जाना है …
सच में एक बार तो मैं हैरान रह गई …क्या सिर्फ इसलिए और यकीन मानिए सुनकर अच्छा भी लगा और मुझे एक कहानी याद आ गई जो मैने कुछ समय पहले नेट पर ही पढा थी
एक प्रेरक कहानी …
एक स्कूल मे सांस्कृतिक कार्यक्रम होना था. एक बच्चे का बहुत मन था कि वो भी उसमे हिस्सा ले.उसकी मम्मी भी चाह्ती थी . टीचर ने बच्चो को ओडिशन के लिए बुलाया. बच्चे ज्यादा थे और कार्यक्रम कम थे.
खैर, वह दिन भी आ गया. सभी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे. एक बंद हॉल में टीचर बच्चों का आडिशन ले रहे थे. बाहर बैठे माता पिता परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे.
थोडी देर बाद बच्चे कुछ बच्चे चहकते हुए और बाक़ी चेहरा लटकाए हुए, बाहर आए. वो बच्चा दौड़ता खुश होता हुआ अपनी मां के पास आया. मां बच्चे को देख कर खुश हुई और सोचा कि बच्चा खुश बाहर आया है जरुर वो भी किसी मे हिस्सा ले रहा होगा.
तभी बच्चा बोला ‘जानती हो मां, क्या हुआ?’ मां ने चेहरे पर अनजानेपन के भाव बनाए और उसी मासूमियत से बोली, ‘नही , पता नही आप बताओ क्या हुआ???
बच्चा उत्साह से बोला, ‘टीचर ने सभी से अभिनय कराया. वो जो रोल चाहता था, वह तो किसी और बच्चे को मिल गया. लेकिन जानती हो, उसकी भूमिका तो नाटक के किरदारों से भी बड़ी मजेदार है।’ मां को बड़ा आश्चर्य हआ कि ऐसा क्या रोल मिला है ।
बच्चा बेहद उत्साहित होकर बोला, ‘ अब मैं ताली बजाने और साथियों का उत्साह बढ़ाने का काम करूंगा”
हमें भी जिस किसी की कोई भी बात अच्छी लगे उसे प्रोत्साहित जरुर करना चाहिए … ना जाने हम इसमे कंजूसी क्यो कर जाते है … मुझे वाकई में उस बच्चे की बात सुनकर उसकी बीमार होने पर जाने की जिद बहुत अच्छी लगी …
WOW , GREAT, AWESOME, THANKS, SO NICE, WONDERFUL, YOU CAN DO IT अरे वाह कमाल है, बहुत खूब … किसी को आपकी appreciation का इंतजार है …
Why Appreciation is Important in Our life – के बारे में आपके क्या विचार हैं ???
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply