Article …. Drive
कुछ देर पहले एक मोटरसाईकिल वाला अपनी बाईक को एक किनारे पर लगा कर मोबाईल पर बात कर रहा था. वहां से तीन लडकियां जा रही थी उसे देख कर मुंह पर हाथ रख कर हसंने लगी और बोलने लगी ये बदलने चले हैं समाज को … by chance मैं वही खडी थी..
मैं बाईक वाले की मन ही मन तारीफ कर रही थी कि बजाय बाईक चलाते हुए बात करने के एक किनारे पर खडी करके बात कर रहा है पर उस व्यंग्यात्मक हंसी ने मुझे गुस्सा दिला दिया. मैं अचानक उन लडकियों से पूछ बैठी कि क्या हुआ किस बात पर हंसी आ रही है ?? शायद उनमे से एक मुझे जानती थी इसलिए वो sorry बोल कर चुपचाप आगे बढ गए पर मैं सोच रही थी कि लोगो की मानसिकता मे बदलाव आना बहुत जरुरी है अन्यथा … वही होता रहेगा जो होता आ रहा है
Article …. Drive वैसे आप तो वाहन चलाते हुए बात नही करते होंगें … अगर करते हैं तो जरा नही बहुत सोचने की दरकार है…
Leave a Reply