Article … Fashion World
उफ ये फैशन …
मेरी सहेली मणि अभी मिलने आई.
जबरदस्त जुकाम था. अरे!! अभी पिछ्ले सप्ताह ही बुखार ठीक हुआ था. अब फिर से ??? माना कि मौसम बदला है दुबारा सर्दी आ गई है पर मणि अपना ख्याल बहुत अच्छी तरह रखती है.
स्वेटर या शाल जरुर लेती है फिर ये दुबारा ??? इस पर उसने बताया कि एक दो शादियों मे जाना था. वहां वो शाल ले कर गई पर उसकी जानकार सहेलियो ने कार मे शाल रखे रहने दी. बोली कि तुम इसे लोगी तो हमे भी लेनी पडेगी जोकि हम नही चाह्ते शाल मे ज्वैलरी कैसे दिखेगी … स्टाईल कैसे दिखाएगें…
ये बहन जी टाईप लुक कार मे रखो और खींच कर उसे ले गए. बस देर रात तक कार्यक्रम चला और नतीजा … जुकाम, खांसी … छी .. हे भगवान !!! क्या है ये !!! दिखावा करके क्या हासिल होगा समझ से बाहर है
Article … Fashion World
Leave a Reply