Basic Needs of a Child – बच्चों की बुनियादी जरूरतें – Parenting Videos in Hindi – Monica Gupta – basic needs of every child – बच्चे से हमारी बहुत उम्मीदें होती हैं कि बच्चा ये भी करे बच्चा वो भी करें.. क्लास में भी फर्स्ट आए, दिखने मे भी अच्छा हो मैंनर्स भी हो… रिस्पेक्ट भी करता हो पर उससे पहले हमें भी basic needs को पूरा करना होगा… जैसा देंगें फिर वैसा ही मिलेगा…
बच्चों की बुनियादी जरूरतें – Basic Needs of a Child – Parenting Videos in Hindi
तो क्या है कुछ basic needs… किन बातों का ख्याल रखें माता पिता… Basic need मे कुछ बातें आती हैं घर का बहुत अच्छा माहौल… Environment
बच्चे की परवरिश में अच्छे माहौला का होना बहुत जरुरी है.. कल्पना कीजिए माता पिता सारा दिन लडते रहते हैं आपस में या मम्मी पापा सारा दिन ऑफिस के काम से बाहर रहते हैं और बच्चे आया और नौकर के भरोसे… कोई बच्चे के केयर नही ध्यान नही… जब बच्चों को प्यार दुलार एटेंशन नही मिलता तो वो चिडचिडे और गुस्सैल हो जाते हैं प्यार दीजिए…
अनुशासन
घर पर एक discipline होना बहुत जरुरी है.. देखिए बच्चे तो चीखना चिल्लाना शरारते और जिद और गुस्सा सभी कुछ करेंगें पर बात बात पर मारना पिटाई करना भी सही नही है.. बच्चों से प्यार से बात करनी है और एक अनुशासन बनाए रखना जरुरी होता है.. अनुशासन बना होगा तो मार पिटाई की नौबत ही नही आएगी…
व्यायाम
बहुत जरुरी है व्यायाम.. वैसे तो बच्चे होते ही एक्टिंव हैं सारा दिन टिक कर बैठते ही नही इसलिए कुछ पेरेंटस को तो ये चिंता नही.. पर कुछ पेरेंटस जरुरत से ज्यादा पेम्पर करते हैं.. कार से स्कूल छोडना कार में वापिस ले कर आना… टीवी देखते देखते खाना देना… खुद उसका काम करना कि बच्चा सारा दिन का थका हुआ है इससे हम उसकी आदत खराब कर रहे हैं.. जो बडे होकर भी उसे दुखी बनाने वाली हैं
सही खान पान..
बच्चों की अच्छी सेहत के लिए जरुरी है पौष्टिक खान पान.. ऐसा खाना जिसमें दाल हरी सब्जी हो… समय बचाने के चक्कर मे कई बार मम्मिया ही बस मैगी बना देती हैं या आसान लगता है चल पिज्जा आर्डर कर देती हूं या चल सामने से समोसे ले आ… आदतें हम ही बिगाड रहे हैं… घर पर कुछ न कुछ ऐसा रखा हो जिससे कुछ अतरम शटरम खाने की जरुरत ही न पडे. बच्चा खुश रहे इसके सही खान पान की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है
Development Needs
बच्चे को प्रोत्साहित कीजिए
बच्चों की नींव को बचपन से ही मजबूत करना बहुत जरुरी है… उनके मन मे जो भी सीखने की ललक है.. जानने की ललक है .. बताईए… पहले बच्चे पूछ्ते थे पर माता पिता के पास जवाब नही होते थे… आजकल अगर कुछ समझ नही आ रहा तो गूगल पर सर्च करके या यूट्ट्यूब पर सर्च करके सब मिल जाता है…
सब चीज नेट के माध्यम से भी सीख सकते हैं बहुत लक्की हैं हम… इसलिए को प्रोत्साहित करना… personal goals.सपने देखें और उसे चेज भी करें.. अपने बच्चे के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाने और उसे बढावा भी दें… पढाई के साथ साथ ये और चीजें भी चलनी बहुत जरुरी हैं नही तो बच्चा बहुत जल्दी बोर हो जाएगा..
Basic Needs of a Child – बच्चों की बुनियादी जरूरतें – Parenting Videos in Hindi – Monica Gupta
Leave a Reply