Signs of Negative People – नकारात्मक लोगों की पहचान – Identify Negative People – Monica Gupta – नकारात्मक लोगों की पहचान – कैसे करें नकारात्मक लोगों की पहचान – मान लीजिए आपके सामने एक गिलास है जिसमे थोडा पानी है.. तो हम क्या बोलेगें कि आधा भरा है या आधा खाली है… कुछ लोग इसी बात से अंदाजा लगा लेते हैं कि हमारा नजरिया कैसा है…
Signs of Negative People – नकारात्मक लोगों की पहचान – Identify Negative People –
हमारी सोच कैसी है नेगेटिव या पॉजिटिव.. अगर आधा भरा हुआ कहते हैं तो हम आशावादी हैं और अगर कहते हैं कि आधा खाली है तो हम इस बात को नकारात्मक ढंग से ही ले रहे हैं कि आधा खाली है..दुख, उदासी, निराशा, चिंता मिलाकर एक cocktail बन जाती है जिसे नेगेटिवी कहा जाता है..
वैसे और भी बहुत सारी ऐसी बाते हैं जिसे पता चलता है कि हम नेगेटिव हैं या पॉजीटिव
चिंता करते हैं
चिंता करना या tension रखना उन्हें बहुत प्रिय होता है वो हमेशा चिंता ही करते रहते है.. ये हुआ तो क्यों हुआ ये नही हुआ तो किसलिए नही हुआ.. सर्दी के मौसम में अगर सर्दी पड गई तो सर्दी क्यो पड रही हैं अगर धूप निकल गई तो अब की बार तो सर्दी रही ही नही… क्यो हो गई. बरसात है तो बरसात क्यो हुई और अगर बरसात नही हुई तो बरसात क्यों नही हुई..
जो होना है वो तो होकर ही रहेगा फिर चिंता करें
अगर, मगर या पर but जैसे शब्दों से उन्हें बहुत लगाव होता है..
काम तो अच्छा है पर इसे ऐसा करते तो ज्यादा अच्छा होता…
या
सब्जी तो अच्छी बनी है पर अगर थोडा ज्यादा होता और सब्जी को और भूना जाता तो और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनती..
पूरी तरह निराशावादी होते हैं..
अपने आप को पूरी तरह से नकारा समझते हैं और सबके सामने कहते भी हैं कि मैं तो बिल्कुल ही बेवकूफ हूं, मुझे तो जरा भी समझ और अकल नही… जब मुसीबत आती है, तो वह बजाय हल खोजने के वह खुद को कसूरवार ठहराते है… यह मान बैठते है कि उस मुसीबत का कोई हल नहीं.. जो हुआ उन्हीं की वजह से हुआ इसी वजह से सब हुआ और, और हालात के सामने घुटने टेक देते हैं ..
Sensitive होते हैं – कोई कुछ कह कर तो देखे
हर बात में negativity ही दिखती है इसलिए compliments को भी गलत तरीके से ले जाते हैं… मान लीजिए कोई बुजुर्ग है और उन्हें मैं बोलती हूं कि आप अच्छे लग रहे हो.. तो बोलेगें कि हा भई उडा लो मेरा मजाक… बूढा हो गया हूं ना…
जैसे मान लीजिए एक महिला हैं और उन्होनें अच्छी सी साडी पहन रखी है और अगर मैंनें उन्हें बोला आज आप बहुत अच्छी लग रही हैं तो बोलेगी… हां हा उडा ले मेरा मजाक.. आज मैं ही मिली हूं क्या…
कोई अच्छी खबर सुनेगें तो उसमे भी नेगेटिव बात खोज ही लेगें…
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बुराई में भी अच्छाई खोज लेते हैं और कुछ लोग अच्छाई में भी बुराई …
जैसे मान लीजिए अगर आप अपने किसी जानकर की शादी की खबर सुनेगें तो क्या रिएक्शन होगा.. अरे वाह !! बहुत बहुत बधाई !! और नेगेटिव लोगो का क्या कहना होगा… बात तो खुशी की है पर अगर जल्दी शादी हो जाती तो तेरे चाचा भी शादी देख लेते.. देर से लिया शादी का डीसीजन.. तेरी उम्र में तो मेरे दो बच्चे भी हो गए थे…
वो कभी comfort zone से बाहर आना ही नही चाहते..
उनमे हमेशा हार का डर बना रहता है… ना उनमे कोई आत्मविश्वास होता है ना कोई मजबूत इरादा.. ना कोई नया अनुभव लेना चाहते न ही नया कुछ नया करने का ट्राई करते इसलिए कुछ करने से सामना करने से डरते हैं ना.. और इसलिए पीछे ही रह जाते हैं..
जिंदगी में कुछ achieve नही कर पाते.. असफल होने के बहुत से कारण हो सकते हैं पर नेगेटिव होना भी एक बहुत बडा कारण है.. ऐसे लोग सोचते हैं कि हम तो स्मार्ट नही, अच्छे नहीं इसलिए जिंदगी में कुछ हासिल हो ही नही सकता… इतना ही नही खुद तो पीछे रह ही जाते हैं और दूसरो को भी कुछ नया करन से मना करते हैं कि भाई तू भी रहने दे तुझसे नही हो पाएगा… मैंने भी किया था.. मुझे भी बहुत दिक्कतें आई थीं…
हमेशा Past के बारे में सोचते रहते हैं
Past में अच्छा नही हुआ तो रोना रोएगें कि future में भी अच्छा नही होगा और अगर पास्ट में कुछ अच्छा हुआ हो तो यही कहेंगें कि past तो निकल गया पता नही भविष्य में ऐसा होगा या नही.. खुश रहना, स्माईल करना तो उनके शब्दकोष में होता ही नही है…
फोकस हमेशा प्रोब्लम पर होता है उसके सोल्यूशन पर नही…
हमेशा डर, भय असुरक्षा में ही जीते हैं..
दूसरो को तो नसीहत देते रहेंगें कि ये ऐसे करो ये वैसा करना चाहिए पर खुद अपने लिए कभी भी श्योर नही होते… कभी भी excited नही होते इसलिए जिंदगी में बहुत कुछ मिस कर देते हैं…
नेगेटिव लोगो का चेहरा .. कुछ ऐसा हो जाता है माथे पर बल, स्माईल गायब.. बातों से गुस्सा निकलना..
Signs of Negative People – नकारात्मक लोगों की पहचान – Identify Negative People – Monica Gupta
Leave a Reply