कैंसर से जंग में जीत गई जिंदगी – आत्मविश्वास पर सच्ची कहानी – क्रिकेट मैच चल रहा था और मैं देख रही थे युवराज सिंह को .. इसलिए नही कि मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है बल्कि इसलिए कि कैंसर जैसी बीमारी से लड कर आज वो फिर मैदान में है 32 वर्षीय युवराज सिंह को जर्म सेल कैंसर से उबरकर फिर से क्रिकेट की ओर लौटे .. युवराज सिह का मैच में कोई भी स्कोर रहे पर वो हर हाल में विजेता ही रहेंगें यानि नॉट आऊट…
वही मनीषा कोइराला को लीजिए … TV पर दिखा रहे थे वो एक मूवी की प्रोमोशन के लिए आई हुई थी … एक नाजुक सी छुई मुई सी एक लडकी को देखा तो ऐसा लगा ने भी कैंसर का डट कर मुकाबला किया , और आज वो लौट आई है Dear माया फिल्म से फिल्म कैसी भी हो पर मनीषा बाक्स आफिस पर हमेशा सुपर डुपर हिट ही रहेगी क्योकि कैंसर को हरा देना कोई आसान बात नही …
कैंसर से जंग में जीत गई जिंदगी – आत्मविश्वास पर सच्ची कहानी
और ये सब सम्भव हुआ उनके आत्मविश्वास से .. हम हमेशा आत्मविश्वास की बात करते हैं कि हिम्मत होनी चाहिए हौंसला होना चाहिए पर ये लोग तो जीते जागते उदाहरण है. ये तो खैर जानी मानी हस्तियां हैं पर मैं एक महिला से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई वो कोई जाना माना नाम नही हैं आप और हम जैसी ही हैं पर आज अपने आत्मविश्वास से उन्होने अपनी जगह बहुत ऊंची बना ली है उन्होनें भी कैंसर को हरा दिया. और इनका नाम है आशा बजाज . आशा जी दिल्ली रोटरी ब्लड बैंक में चीफ टैक्निकल आफिसर हैं
इन्होनें भी कैंसर को हरा दिया. मई 2013 में पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है हालाकि सुनते ही झटका लगा कि ये कैसे हो गया पर फिर खुद को नार्मल किया कि कोई बात नही अब है तो इसका सामना भी हिम्मत से करना है इनकी बेटी सुनकर घबरा गई पर जब अपनी मम्मी की हिम्मत को देखा तो उसने भी अपने आप को मजबूत बना लिया … आशा जी ने बताया कि उनकी बेटी और उनके पति एक मजबूत स्तम्भ की तरह खडे रहे और उनके साथ साथ परिवार और दोस्तों ने भी बहुत साथ दिया.
इतनी स्पोर्ट मिली फिर तो हिम्मत बढती ही गई और अलग अलग phases कीमो थरेपी, सर्जरी और रेडिएशन से वो गुजरती गई … अब वो ठीक हैं हालाकि 100% curable ये बीमारी तो नही है पर फिर भी वो अब ठीक हैं…
जब मैं पूछा कि क्या बताना चाहेंगें ऐसे लोगो को जो घबरा जाते हैं हिम्मत हार जाते हैं तो उन्होने बताया कि
सबसे पहले तो पॉजिटिव सोच, फिर शरीर का ख्याल योगा करना ,
कसरत करना, और खाने पीने का बहुत ख्याल रखना,
खुद को खाली नही बैठने देना
क्योकि खाली बैठ कर फिर विचार भी अच्छे नही आते …
इसलिए बिजी रखिए …
और बार बार खुद से यही कहना कि मुझे ठीक होना है अपने परिवार के लिए अपने बच्चों के लिए ठीक होना ही है…
कीमो के दौरान बहुत दर्द होता है और बाल भी … इस पर वो बोली कि कि मेरी उन दिनों की फोटो बहुत अच्छी आई थी. छोटे छोटे बाल वाली … ये होती है जिंदा दिल …
इससे पहले 2012 में आशा जी के बेटे के साथ एक हादसा हुआ और उन्हें वो छोड कर हमेशा के लिए चला गया. ये एक सडक दुर्धटना थी. इसके बाद से आशा जी इस अभियान से भी बहुत सक्रियता से जुडी
NDTV-Diageo Road To Safety
आशा जी ने बताया कि उनकी बेटी उनके लिए एक रोल मॉडल हैं .. उनके लिए नही बल्कि हम सभी के लिए … एक मिसाल एक प्रेरणा हैं उन लोगो के लिए जो कैंसर का नाम सुनते ही हिम्मत हार जाते हैं …
ढेर सारी शुभकामनाएं !!
41 वर्षीया अभिनेत्री लीजा रे भी क्या भयंकर बोनमैरो मायलोमा से निजात पाकर करियर में लौटीं
Click the link below to subscribe now:
http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/
इन सेलिब्रिटीज ने जीती है ब्रेस्ट कैंसर से जंग… | Webdunia Hindi
विश्व की सबसे खूबसूरत हॉलीवुड अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एंजेलिना जॉली को स्तन कैंसर से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन करवाना पड़ा है। read more at webdunia.com
कैंसर से जंग में जीत गई जिंदगी – आत्मविश्वास पर सच्ची कहानी
Leave a Reply