स्वच्छता का अर्थ क्या है – स्वच्छता का कचरा न करें प्लीज – स्वच्छता की परिभाषा क्या है. Swachhta Ka Arth Kya Hai . स्वच्छता का महत्व किसलिए… आप कहेंगें अरे ये क्या बात हुई … इतना बडा देश में अभियान चल रहा है और हमें स्वच्छता का अर्थ क्या है ये नही पता होगा … !! आप बिल्कुल सही कह रहे हैं आपको जरुर पता होगा पर आज जो मैं देख कर आ रही हूं उनसे से शायद किसी को भी नही पता स्वच्छता का अर्थ …
स्वच्छता का अर्थ क्या है – स्वच्छता का कचरा न करें प्लीज
असल में आज मार्किट गई वहां छ्बील लगी हुई थी … यानि लोगो को मीठा पानी या शर्बत पिलाते हैं और कहा जाता है कि ये पुण्य का काम है इससे भगवान खुश होते हैं अलग अलग दो तीन जगह पर इस तरह का कार्यक्रम चल रहा था और क्योकि गर्मी भी बहुत थी इसलिए खूब लोग पानी पी रहे थे और पानी पीकर प्लास्टिक का गिलास सडक पर … देखकर बुरा भी लग रहा था और शर्म भी आ रही थी कि इन्हें स्वच्छता का अर्थ ही नही पता अनर्थ कर रहे हैं ये लोग …
और इतना ही नही मीडिया भी आया हुआ था और बढ चढ कर लोग तारीफ कर रहे थे कि कितना पुण्य का काम किया …
वैसे मीडिया की बात चली है तो आजकल कितने विज्ञापन आते हैं स्वच्छता पर, अखबारों में कितनी बातें लिखी होती हैं फिल्में भी बन गई … चाहे फिल्मी कलाकार हों या खिलाडी ब्रेंड एबसेडर बन कर स्वच्छता का मैसेज देते पर स्वच्छता नजर नही आती … वो इसलिए नही आती कि हम रखना नही चाहते …
कारण क्या है और कैसे लाए स्वच्छता …
यही सोच रही हूं कल फिर मिलूगी तब तक स्माईल भी रखिए पोजीटिव भी रहिए पर स्वच्छता का अर्थ समझिए
कचरा मत कीजिए स्वच्छता का …
स्वच्छता की परिभाषा , स्वच्छता का अर्थ, स्वच्छता और स्वास्थ्य, सफाई अभियान, ये कैसा पुण्य, कचरा करना मना है