छोटी छोटी मगर मोटी बाते – chhoti chhoti magar moti baatein बडे बडे शहरों में छोटी छोटी बाते होती रहती हैं .बेशक हमें ये डायलॉग बहुत अच्छा लगता है और हम इसका इस्तेमाल भी बात बात पर करते रहते हैं पर इस बात में भी कोई शक नही कि छोटी छोटी बाते कई बार इतना असर डालती हैं कि हमारी सोच का नजरिया ही बदल जाता है
छोटी छोटी मगर मोटी बाते
एक प्रसंग मैने पढा आपने भी जरुर पढा और सुना होगा कि घर पर कूडा वाला आता है तो बच्चा मम्मी को आवाज लगाता है कि मम्मी कूडे वाला आया है तब मम्मी समझाती है कि नही बेटा कूडे वाला नही ये सफाई कर्मचारी है … कूडे वाले तो हम हैं जो हम इसे कूडा देते हैं वाकई बहुत सही लगी थी ये बात और
आज ऐसा ही एक छोटा सा मैसेज पढा … सूर्यास्त के समय एक बार सूर्य ने सबसे पूछा, मेरी अनुपस्थिति मे मेरी जगह कौन कार्य करेगा?
समस्त विश्व मे सन्नाटा छा गया।
किसी के पास कोई उत्तर नहीं था।
तभी कोने से एक आवाज आई– दीपक ने कहा “मै हूं ना”
मै अपना पूरा प्रयास करुंगा । आपकी सोच में दम होनी चाहिए , चमक होनी चाहिए।छोटा -बड़ा होने से फर्क नहीं पड़ता,सोच बड़ी होनी चाहिए।
और वैसे भी … इंसान तब समझदार नही होता जब बडी बडी बाते करने लगता है बल्कि समझदार तब होता है जब छोटी छोटी बाते समझने लगता है … तो कल फिर मिलूगी तब तक इस बारे में जरुर सोचिएगा …
एक छोटी सी चींटी हमारे पैर में काट सकती हैं……….
….लेकिन……
हम उसके पैर में नहीं काट सकते………
छोटी सी बात , छोटी छोटी मगर मोटी बाते , कुछ ज्ञान की बाते , छोटी छोटी बातें , जिंदगी के सफर में ,
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply