सही और गलत क्या है – पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी – sahi aur galat जहां हम हमेशा झूठ को लेकर परेशान रहते हैं और हमेशा कहते हैं कि बच्चा झूठ बोलता है सच बोलना चाहिए पर… कल एक जानकार मिली वो अपने बच्चे के सच बोलने की आदत से परेशान है … उसके हिसाब से उनका बेटा बहुत बिगड गया है जिद्दी हो गया है उसे कैसे सबक सिखाऊं .. सही और गलत क्या है , सच और झूठ में अंतर , झूठ बोलना पाप , गलत सही में फर्क ,
सही और गलत क्या है – पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी
जब मैने पूछा कि हुआ क्या तो पूछ्ने पर बोली अरे एक हो तो बताऊ बहुत सारी बातें हैं फिर उसने कुछ एग्जामपल दिए … बोली कि दो दिन पहले मार्किट में सब्जी खरीद रहे थे और वो मोल भाव कर रही थी जहां से फल लिए उन्होने बोल दिया कि भैया सही सही लगाओ सामने वाला तो तुमसे 10 रुपये कम दे रहा है इस पर साथ आया बेटा बोल पडा मम्मी कहा … वो भी तो इतनी ही दे रहा है … !!
अब बताईए कैसे सिखाऊ इसे कि ये ही तरीका होता है … एक दिन पडोसी ने कही जाना था और चाबी हमे देने लगे तो मैने कहा कि हम घर पर नही होंगें तो बेटा बीच में ही बोल पडा … नही तो कहां जा रहे हैं हम … तो उस समय तो बात को सम्भाल लिया पर इतना सच्चा होना भी सही नही है ना …
अब एक बार घर पर गेस्ट आ गए फिर हम पार्टी में चले गए और मैं उसे learn नही करवा पाई अगले दिन इसका टेस्ट था तो मैने डायरी में लिख दिया कि बहुत तबियत खराब हो गई थी होस्पिटल जाना पडा पर बेटे ने स्कूल जा कर सारा सच उगल दिया कि लर्न किसलिए नही किया था … अब इसे कैसे सुधारु … मेरे विचार से अब सुधरना बच्चे को नही बल्कि खुद को पडेगा … ट्रांसपरेंसी रखनी ज़रूरी है। आप समझाईए कि आप झूठ किसलिए बोल रही हैं बच्चे को कनविंस कीजिए … आज बच्चे बहुत स्मार्ट है पर अब स्मार्ट पेरेंटस को बनना है और स्मार्टली हैंडल करना पडेगा … बच्चे का पहला स्कूल तो घर ही होता है।
जरुर सोचिएगा …
सही और गलत क्या है – पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी
Leave a Reply