छोटे बच्चों की 11 अच्छी आदतें क्या हो – माता पिता ध्यान दें – बच्चों की डेवलपमेंट जरुरी- बच्चों को values समझाएं. बच्चों में डेवलपमेंट अच्छी आदत सीखाने की जरुरत ही क्या?? बडे होकर सीख जाएगें अभी तो पढ़ाई लिखाई में ध्यान लगा लें वही बहुत है… अगर आपकी भी यही सोच है तो ये वीडियों आपके लिए ही है… तो बच्चा अगर झूठ बोलता है, अपनी चीजे शेयर नही करता , जिद्द करता है बतमीजी से बात करता है तो करने दो ना … अभी पढ़ाई लिखाई की उम्र है … अरे अब क्या हुआ … ??
छोटे बच्चों की 11 अच्छी आदतें क्या हो – माता पिता ध्यान दें
… सीखानी चाहिए?? किसलिए … ताकि आपको तंग न करें..!! अच्छा बच्चा बनना बहुत जरुरी है सिर्फ इसलिए नही कि आप तंग होते हैं बल्कि अगर उसकी डेवलपमेंट सही होगी तो वो और बडा होकर अच्छा एक अच्छा पिता बनें और एक अच्छा सिटीजन, नागरिक भी बने.
और देखिए बच्चा इतना समझदार तो होता नही कि खुद ही सीख जाए उसे सीखानी पडती हैं और वो काम कर सकते है उनके पैरेंटस यानि आप …
हमेशा भगवान के शुक्रगुजार रहो
चाहे कितनी भी दिक्कत क्यों न आ जाए… हमेशा भगवान के धन्यवादी रहना चाहिए.. आमतौर पर माता पिता खुद ही बात बात पर कोसना शुरु कर देते हैं भगवान को कि हमारे पास ये नही वो नही जबकि जो है उसके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए.. देखिए इच्छाओं का तो कोई अंत है ही नही … इसलिए जो है उसके लिए थैंक फुल
जो हम सोचते हैं वही बन जाते हैं …
अगर हम अच्छा सोचते हैं तो अच्छा होगा बुरा सोचते हैं तो बुरा होगा.. इसलिए Negativity पर ध्यान न लगा कर positivity पर ही ध्यान लगाना सीखाना होगा और इसके लिए खुद को अच्छा उदाहरण बनना पडेगा !! सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलना सीखाना होगा
सही गलत में अंतर करना सिखाएं
क्या सही है और कैसे सही है बच्चों को विस्तार से बताए चहए किसी कहानी का उदाहरण ही ले कर बताएं अगर बच्चा सही गलत में अंतर करना सीख जाएगा और उसे स्वीकार करना सीख जाएगा तो वह अपना निर्णय सही ले सकेगा..
आगे बढते रहना चाहिए
कई बार कोई प्रोब्लम आई या गलती हुई और बच्चा वही रुक जाता है तो ये सीखाना होगा कि आगे बढो.. अपने डर का सामना करों… पर डर कर या धबरा कर रुकना नही है. अगर आप कदम ही नही बढाओगे तो वही खडे रह जाओगे इसलिए आगे बढना है. बहता पानी हमेशा सही होता है जबकि एक जगह खडा पानी से बदबू आने लगती है…
हमारे शब्दों में बहुत शक्ति होती है इनका इस्तेमाल सोच समझ कर करना है… सबका आदर से बोलना चाहिए
हमारे बोल की वजह से हम किसी के दिल में उतर सकते हैं और दिल से भी उतर सकते हैं इसलिए जब भी किसी से बात करें तो सोच समझ कर बोले कि सुनने के बाद दूसरे पर क्या प्रतिक्रिया होती है.
पैशेंस
कोई बात मानी नही जाती तो गुस्सा आ जाता है बच्चा तोड फोड करने लगता है … सब्र रखना सीखाना चाहिए .. किसी भी काम में समय समय लगता है.. आज हमने पौधा लगाया तो कल ही वो पेड नही बन जाएगा. जल्दबाजी नही होनी चाहिए हर काम सोच समझ कर बहुत अच्छी से करना चाहिए.
Appreciate करना सीखना चाहिए
अगर किसी की कोई बात अच्छी लगी उसे Appreciate जरुर करना चाहिए. मान लीजिए अगर कोई बच्चा क्लास में बहुत अच्छा कर रहा है या फर्स्ट आता है तो अपने बच्चे को सीखाए कि वो APPRECIATE करे आमतौर पर जैलेस हो जाती है… तो बच्चे को सीखाए कि APPRECIATE करना चाहिए…
मन लगाकर काम करना – Work with dedication
बच्चे के अंदर यह आदत डालें कि वह अपने काम के प्रति निष्ठावान और एकाग्र हो। कई बार ऐसा होता है कि सही मार्गदर्शन के अभाव में बच्चे के अंदर लापरवाही से काम करने की आदत पड़ जाती है। समय का महत्त्व सिखाते हुए मन लगा कर काम करना सीखाएं
शेयरिंग और केयरिंग
अपने बच्चे को दूसरों की मदद करना अवश्य सिखाएं। न केवल अपने परिचितों के प्रति बल्किहर किसी के प्रति उसके मन में दया का भाव होना चाहिए और मददगार होना चाहिये। दूसरों के प्रति सहयोग की भावना उसके जीवन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। आप अपने बच्चे में हर चीज़े बाँट कर इस्तेमाल और खाने की आदत डालें। अपनी चीज़े और खिलौनों को बाँट कर खेलें यह आदत बच्चे के आगे के जीवन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होगा.
स्वच्छता का महत्व …
बच्चों को सीखना चाहिए कि पूरी धरती हमारा घर है और इसे साफ रखना हमारा फर्ज है …
देखिए बातें तो और भी हैं पर अगर हम इन बातों पर एप्लाई करना शुरु कर देंगें तो फर्क दिखना शुरु हो जाएगा …
Leave a Reply