दिवाली Special – इन 7 बातों का रखेंगे ख्याल तो – दिवाली होगी खुशहाल — महिलाओं के जरुरी टिप्स – दीपावली आने वाली है… इसके स्वागत के लिए हमेंं, खासकर महिलाओं को कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है… आईए जानें क्या हैं..
दिवाली Special – इन 7 बातों का रखेंगे ख्याल तो – दिवाली होगी खुशहाल
क्या सोचते हैं कि सबसे पहले होगी सफाई जी नही .. सबसे पहले है…
- सफाई .. जी नही सफाई से पहले खुद का ख्याल … अपना ख्याल रखना है … कभी ऐसे न हो ज्यादा सफाई के चक्कर में धूल, मिट्टी सब अंदर और जुकाम छीकें बाहर … या कुछ भारी काम कर लिया तो कमर दर्द… या तनाव बना लिया तो सिर दर्द सबको गुस्सा कर रहे हैं.. ऐसे नही बिल्कुल आराम से कूल होकर रहना है…
2. अब बात आती है सफाई की
ये वाली सफाई नही कि अजले उतारने हैं झाड पूंछ करनी है वो तो आपको पता ही है .. सफाई यानि सफाई … इतने समय से घर की छत पर या स्टोर में जो डम्प करके रखा है ना वो काम आता है और ना ही उसका इस्तेमाल कर रहे हैं दीपावली के बहाने किसी को दान ही दे दीजिए… इसी बहाने नेक काम भी हो जाएगा और जगह भी खाली हो जाएगी .. मुझे पता है कि पुरानी चीजें दी नही जाती … बहुत दर्द होता है क्योकि उससे हमारी फीलिंग्स जुडी हैं पर जरुरी है…
- घर की सजावट
घर को सजाने के लिए हम पेंट भी करवाते हैं, महंगी महंगी चीजे भी खरीद कर लाते हैं पर किसी बजह से पेंट नही करवाया या महंगा समान नही खरीदा तो कोई बात नही वॉल पेपर लगाया जा सकता है और कमरे को न्यू लुक देने के लिए परदे हल्के रंग के और बेड शीट भी हल्के रंग की लगाई जा सकती हैं देखिए अगर पहले गहरा रंग था तो अब हल्का करा जा सकता है पर पर पर जरुरत इस बात की है कि अगर कैलेंडर लगा है तो उसका महीना सही हो या अगर घडी है तो समय सही बताती हो कई बार सजावट के चक्कर में इन बातों को भूल जाते हैं जबकि ये बहुत जरुरी होती है..
- स्वच्छता बाथरुम की
हम घर का कोना कोना चमकाते है पर बाथरुम उस बेचारे को ऐसे ही छोड देते है कि कौन जाएगा वहा बस ध्यान बैठक और लॉबी पर ही लगाओ पर जरुरी होता है बाथरुम भी चकाचक रखना .. बाय चांस अगर किसी मेहमान को जाना पडा तो क्या सोचेगा वो …
- उपहार बहुत सोच समझ कर दें
अकसर उपहारों का आदान प्रदान होता है उल्ट पुल्ट करके हम देते हैं पर देते समय चैक करना जरुरी है खासकर मिठाई और ड्राई फ्रूट का डिब्बा की वो सही हो.. कई बार कुछ मिठाई में फुई लग जाती है वही कुछ डिब्बों में लोग अपना वेजिटिंग कार्ड डलवा देते हैं और आपने किसी दूसरे को दे दिया तो किसकिसी न हो जाए इसलिए … जो भी दें एक बार चैक करके ही दें.
- पूजा घर
पूजा करते समय हम वहां पर दीए भी जलाते हैं और वहां पैसे भी रखते हैं… बस यही ध्यान रखना है. रात भर हम दीए जलाते हैं ना पूजा घर में बस इस बात का ध्यान रखे कि वो किसी थाली में हो और समान से दूर हों..
- सबसे जरुरी शुभकामनाएं दीजिए
अरे वो तो देना ही है… जी वो तो देनी ही है पर उनको भी जिनसे कुछ समय से खटपट चल रही है… नराजगी चल रही है बोल चाल बंद है… फोन उठाईए औरशुभकामनाएं दे दीजिए … देखिए दीपावली की खूबसूरती और बढ जाएगी..
जरुर सोचिएगा और अगर और भी बातें जो बहुत जरुरी है जरुर बताईए आपके कमेंटस का मुझें इंतजार रहेगा …
दिवाली Special – इन 7 बातों का रखेंगे ख्याल तो – दिवाली होगी खुशहाल .. तो क्या सोचा ??
Leave a Reply