दुख सुख में बदल सकता है – दुख दूर करने के उपाय – सुख-दुःख आते जाते रहते हैं. उदास मन रखने की कोई जरुरत नही क्योकि दुख सुख में बदल सकता है.
दुख सुख में बदल सकता है – दुख दूर करने के उपाय
कई बार बातें बहुत आसान होती हैं पर हम उसे बहुत कॉम्प्लिकेटेड complicated बना देेेेते हैंं. कल एक जानकार मिली बोली बहुत गर्मी है बारिश पता नही किसलिए नही हो रही … आज बारिश हो गई तो … तो भी न खुश कि पता नही कब रुकेगी … सारा काम रुक गया … न कपडे धोए न बाई आई … इसे तो होना ही नही चाहिए कई लोग ऐसे ही होते हैं हमेशा दुखी … तो क्या ऐसी कोई तरकीब है आईडिया है दुख सुख में बदल जाए … बिल्कुल बदला जा सकता है
दुख सुख में बदल जाएगा … एक तरकीब है कि कैसे दुख सुख में बदल सकता है … एक कहानी पढी थी …
एक आश्रम मे गुरु शिष्य रहते थे . एक दिन शिष्य गुरु के पास आया और बोला कि एक आदमी आया है वो कुछ समय के लिए अपनी भैंस वहां छोडना चाह्ता है उसे दूर गांव जाना है गुरु शांत स्वभाव में बोले ठीक है उसे बोलो छोड जाए कम से कम दूध तो पीने को मिलेगा …
कुछ समय बाद शिष्य गुरु जी के पास आया बोला वो आदमी आया है भैंस लेने … गुरु ने कहा कि हां हां दे दो … कम से कम गोबर के झंझंट से तो छुटकारा मिलेगा इस कहानी से यही सबक मिलती है कि
परिस्थिति Situation बदलने पर मनोस्थिति Mood बदल लो – दुख सुख में बदल जाएगा
जिंदगी जिंदादिली का नाम है – Monica Gupta
जिंदगी जिंदादिली का नाम है. zindagi zindadili ka naam hai – सुख दुख आते जाते रहते है – जिंदगी चलती रहनी चाहिए. सोशल नेट वर्किंग साईट पर एक लडकी से जान पहचान read more at monicagupta.info
सुख दुख मन के ही समीकरण हैं …
दुख सुख में बदल सकता है – दुख दूर करने के उपाय – सुख-दुःख , दुख के कारण , दुखों का निवारण , दुखी मन, दुख सुख था एक सबका,
उदास मन, आज मन उदास है .
Leave a Reply