एक छोटी सी बात – वो लडकी – ek chhoti si baat woh ladki – एक अनुभव ऐसा भी – daily life यानि रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत बाते होती रहती है कई बातें , हमें तो याद नही रहती पर दूसरे की जिंदगी में गहरा असर छोड जाती है ..chhoti si zindagi hai har baat mein khush raho..
एक छोटी सी बात – वो लडकी
आज मार्किट में एक लडकी ने आवाज दी तो मैने मुड कर देखा एक छोटी सी लडकी भागी आ रही थी मुस्कुराते हुए नमस्ते बोली तभी उसकी मम्मी दिखाई दी बोली इसने दूर से आपको देख लिया था और आपसे मिलने के लिए मेरी उंगली छुडा कर भागी…
मुझे याद तो नही आया पर मैने पूछा कैसी हो आप ?? इस पर उसकी मम्मी बोली अब ये बिल्कुल ठीक है अब तो हर रोज स्कूल जाती है और आपको बहुत याद करती है … बाते करते करते इस लडकी ने बोला की अब सूई से डर नही लगता बडे होकर ब्लड भी डोनेट करुगी जैसे ही उसने ब्लड डोनेशन का बोला मुझे याद आ गया कि ये कौन हैं … दो चार मिनट बात कर बाय बोल कर आगे चले गए … वो जा रहे थे और मुझे याद आई वो बात जब मैं इस लडकी से पहली बार मिली थी …
हुआ ये था कि कुछ समय पहले मेरी सहेली मणि को ब्लड टेस्ट के लिए एक लैब में जाना था … वो मुझे अपने साथ ले गई … हम मणि के नम्बर की वेट कर रहे थे … मणि से पहले एक बहुत छोटी सी लडकी थी … ये लडकी वो ही थी जो आज मिली … लडकी को सूई से बहुत डर लग रहा था … करवाना नही चाह रही थी उसी में समय लग रहा था… उसकी मम्मी जिस तरह से उसे समझा रही थी लग रहा था लग रहा है .. मैं उसकी फीलिंग्स समझ गई और उसकी मम्मी की भी …
मैं लडकी के सामने गई उस समय लैब वाले इंजेक्शन की तैयारी कर रहे थे. मैने बिन जाने पहचाने पूछा कि आप कौन सी क्लास में हो वो अपनी मम्मी का चेहरा देखने लगी … मम्मी ने इशारा किया तो वो बोली 2 क्लास में फिर मैने जब स्कूल पूछा और उसने नाम बताया तो मैने कहा कि अरे दीपिका भी उसी क्लास में पढती है क्या आप उसे जानते हो ??
वो बोली दीपिका नही तो दीपांशी तो है मैने कहा कि हो सकता है कि घर पर उसे दीपिका कहते हो … उसके बाल बहुत लम्बे हैं और बहुत मोटी है … हमेशा अपने पास चाकलेट रखती है कहते कहते मैने उसके हाथ में छोटी सी चाकलेट थमा दी … इस पर वो बोली नही उसके तो बहुत छोटे बाल हैं और बातो बातों में डाक्टर सूई लगा चुके थे.
वो कुर्सी से उठ चुकी थी और उसकी मम्मी ने मुझे बताया कि इसे बहुत दिनों से बुखार चल रहा था इसलिए डाक्टर ने ब्लड टेस्ट के लिए लिखा था पर उसे सूई से बहुत डर लग रहा था रात भर ये सोई नही कि सूई लगेगी पर आपकी बातों की वजह से इतना आराम से सूई लगवा ली … कुछ हुआ तो नही ना … और वो चुपचाप कुर्सी से उतर गई …
मैने उसका गाल थपथपाया और बोला कि ये सूई से डरते नही है आप तो बहुत बहादुर बच्चे हो और बडे होकर ब्ळड भी तो डोनेट करना है … बेशक मैने ये बात नोर्मली कही थी पर उसके मन में कितनी गहराई तक है … आज उसे देखा तो याद आ गया … ऐसी ही कोई बात आपके साथ भी हुई हो तो जरुर शेयर करना … कल फिर मिलूगी …
chhoti si baat , छोटी सी बात पर कहानी , एक छोटी सी , प्यारी मुस्कान , chhoti si zindagi hai har baat mein khush raho, छोटी सी ज़िंदगी है हर बात में खुश रहो , जीवन से जुडी सच्चाई, जीवन जीने के सूत्र , जिंदगी जीने के तरीके, जिंदगी से जुड़ी कहानी , वो लडकी , एक छोटी सी बात – बच्चों के लिए अच्छी आदतें. बातों बातों में, blood donation ,
Leave a Reply