फोन कॉल -जासूसी के तरीके
Fake Phone Calls /बीएसएनएल फ्री टू होम सर्विस/ एक समय ऐसा था जब हमे फोन करना होता था तो कॉल बुक करवाते थे और वो कॉल कब मिलेगी इसका कोई आईडिया ही नही होता था. ये कॉल 3 मिनट की होती थी और अगर बात और लम्बी करनी हो तो 3 मिनट और मिल जाते थे और एकस्ट्रा खर्चा तो होता ही होता था… और आज देखिए बीएसएनएल ने तो sunday रविवार की सर्विसservice ही फ्री free कर दी और इतना ही नही अब तो ऐसे ऐसे फोन आते हैं कहां कहा से फोन आते हैं जिसका कोई आईडिया idea ही नही… !!
एक दो दिन से किसी काम के सिलसिले में एक फोन कॉल का बहुत इंतजार था. अचानक सुबह फोन बजने पर जब मैनें उठाया तो कोई महिला life insurance policy इंश्योरेंस कम्पनी से बोल रही थी कि क्या आपने इंश्योरेंस life insurance policy करवानी हैं मेरे धन्यवाद सहित मना करने और फोन रखने पर फिर एक फोन आ गया इस बार कोई male आवाज थी.
उन्होने मेरा नाम पूछा मैने कहा कि बोल रही हूं तो आवाज आई कि आपके नाम से कोरियर courier आया हुआ है अपना पता बता दीजिए.. मैने कहा कि अगर कोरियर आया है तो उस पर address ,पता भी तो लिखा होगा… इस पर वो बोला तो क्या हुआ आप बता दो अपना पता … उसके बाद दो बार घंटी बजी पर मैने नही उठाया.
मैने फोन काट दिया. जिस फोन का इंतजार था वो फोन कॉल नही आया इसी बीच फिर फोन आया कि आपका ATM card कार्ड वैरीफाई करना है अपना बैंक एंकाऊट bank account नम्बर दीजिए.. अब तो मुझे भी थोडा सा गुस्सा आ गया था अरे ये हो क्या रहा है.. कहां से लेते हैं ये हमारे फोन नम्बर … कितना डिस्टर्ब करते हैं इनके खिलाफ भी तो कोई कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए …
हैरानी इस बात की भी होती है कि बहुत बार ये लोग बत्तमीजी से भी बात करते हैं.. हमारा ही पता पूछेगें, हमारा ही बैंक नम्बर पूछेंगें और हमारे न बताने पर हमी से बत्तमीजी से भी बात करेंगें.
तभी फिर फोन आया अब मैं उसी गुस्से से बोली कि क्या बात है? कौन बोल रहे हो?? जरा मुझे बताओ कि ये नम्बर आपको किसने दिया … तभी अचानक झटका लगा क्योकि अब उनका फोन था जिनके फोन का मुझे इंतजार था… हे भगवान !!क्या इंप्रेशन रहा होगा उनका मेरे बारे में …
वैसे आजकल फोन आना भी बहुत बडी सिरदर्दी हो गई है… बार बार फोन आना या कम्प्य़ूटर आवाज में बात करना या बहुत बत्तमीजी से बात करना … बहुत गलत है… कोई न कोई फोरम ऐसा होना चाहिए जहां इनकी शिकायत दर्ज करवाई जा सके… !!
हैलो
हैलो हैलो, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं आजकल मोबाईल हो या इंटरनेट सुविधा इतनी हो गई है प्रतिदिन किसी न किसी पार्टी की और से फोन बजते ही रहते हैं . read more at monicagupta.info
सॉरी, हैलो रॉग नम्बर – Monica Gupta
ऐसा भी होता है कल एक कार्यक्रम में एक जानकार के पास फोन आया. फोन सुनकर वो थोडा गम्भीर हो गए और बोले अच्छा अभी आ रहा हूं तू वही इंतजार कर. हम सोचने लगे कि पता नही क्या हुआ?? फोन रखकर वो हंसने लगे… मेरे पूछ्ने पर कि क्या हुआ वो बोले अरे कोई … See more…
मैं सोच ही रही थी कि तभी एक मैसेज आया कि आपका इस महीने का मोबाईल बिल 1500 रुपए है … क्या 1500 … !! उन्होने ऐसी सुविधाए जोड रखी थी जो मैने ली ही नही थी… जैसे की नेट पैक, मैसेज रोमिंग … हे भगवान !! अब इनसे भी उलझना पडेगा …
वैसे आपके क्या विचार है या अनुभव हो तो जरुर बताईगा … !!
Leave a Reply