Get Out of Comfort Zone – Get Out of Your Comfort Zone to Grow – अगर सफल होना चाहते हैं तो कम्फर्ट जोन छोडना पडेगा … पता है क्या कि हम सफल भी होना चाहते हैं और Comfort Zone को भी छोड़ना नहीं चाहते.. तो ये नही हो पाएगा दोनो बातें एक साथ नही हो सकतीं … No pain no gain
Get Out of Comfort Zone – Get Out of Your Comfort Zone to Grow – अगर सफल होना चाहते हैं तो
पहले मैं आपको बता दूं कि कम्फर्ट जोन है क्या … कम्फर्ट जोन से निकलने का मतलब ये नही है कि तेज धूप में चलना पडेगा … भूखे पेट रहना पडेगा … इसका मतलब ये है कि आराम से, जो काम हमारे मन मुताबिक हो रहा है जिसे करने में न कोई दवाब न प्रैशर. पर कुछ नयापन भी नही … जीवन का ढर्रा बस ऐसे ही चल रहा है …
चलिए एक उदाहरण देती हूं मान लीजिए एक बच्चा है दस महीने का वो बैठा है अचानक सहारा लेकर खडा होता है और दो कदम चलने की कोशिश करता है तो मम्मी क्या करती है उसे मना करती है कि चलना नही गिर जाओगे … चोट लग जाएगी .. या उसे चलते देख कर खुश होगी और उसे बक अप करेगी और सभी को बताती है कि आज बेटा दो कदम चला … गिरने का डर था पर उसे ये भी पता था कि चलेगा तभी आगे चलकर मजबूत बनेगा …
बस यही है हमें भी यही करना है फियर का सामना करना पडेगा
रिस्क लेना ही होगा … सफलता का मूल मंत्र भी यही है कि थोडी मेहनत और रिस्क लेकर अपने छिपे डर को दूर करना …
एक successful आदमी और एक आम आदमी में सिर्फ एक बड़ा अंतर होता है… सफल आदमी कभी भी खुद को कम्फर्ट zone में नहीं रखता है अपनी success के लिए नये-नये तरीको की खोज करता रहता है रिस्क लेने से कभी नहीं डरता है…
“Facebook फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने भी कहा है जीवन में कोई risk ना लेना ही सबसे बड़ा risk होता है”, तो risk लीजिये किन्तु calculated रिस्क लीजिये.
तो अब करना क्या है कि अपना goal सेट करना होगा, फोकस सेट करना होगा और उसी डायरेक्शन में जाना होगा. तो क्या सोचा ??
अगर नया सवेरा चाहिए
अपने fear को, डर को दूर करना होगा ..
सफलता का राज , सफल व्यक्ति के गुण, सफल बिजनेस मैन की कहानी, सफलता के मंत्र ,
Leave a Reply