Global Talent Search- Hidden Talent- Explore Talent
एक पहल
कुछ देर पहले सडक पर एक बच्चा बांसुरी बजाता जा रहा था… इतनी मधुर ध्वनि थी उसकी और धुन भी बहुत अच्छी थी. बाहर निकल कर देखा तो वो गुब्बारे वाला था… कहने का मतलब यही है कि प्रतिभा हर किसी में छिपी होती है बस उसे बाहर निकालना चाहिए यानि उत्साहित करना चाहिए उसे मंच देना ताकि उसे भी एक मौका मिल सके और उसकी प्रतिभा कही दम न तोड दे.
“दोस्त´ इसी बारे में बहुत अच्छा काम कर रही है और छिपी प्रतिभा को सामने लाने का पूरा प्रयास कर रही है
समय समय पर वो ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों से रुबरु करवा रही है ताकि उन बच्चों को देख कर दूसरे भी सीखे और अपने भीतर छिपी खूबिया पहचाने
– DOST
फेसबुक पर मैं न्यूज फीड देख ही रही थी तभी मेरा ध्यान एक artwork की ओर आकर्षित हुआ. वो इतना खूबसूरत था कि मैं सर्च करते करते सोनिका अत्री तक पहुंच गई क्योकि इन चित्रों को सोनिका ने बनाया है. बेशक, सोनिका की मम्मी पुष्प अत्री ने उसके बनाए चित्र अपनी फेसबुक प्रोफाईल पर डाले हुए थे पर सोनिका ने इंस्टाग्राम पर अपना ढेर सारा artwork डाला हुआ है…
सोनिका से मेरी बात फोन पर ही हुई. मुझे बात करके सबसे ज्यादा खुशी इस बात की भी हुई कि सोनिका बहुत अच्छी हिंदी बोल रही थी. उसने बताया कि उसके मम्मी पापा की यही कोशिश रहती है कि घर पर हिंदी ही बोली जाए ताकि हम हिंदी के बहाने ही सही पर अपने देश की संस्कृति से जुडे रहे. उसने बताया कि अक्सर घर पर पापा अक्सर हिंदी न्यूज चैनल देखतें हैं. मैं तो पहले ही उसके बनाए चित्रों से इतना प्रभावित थी अब उसकी बातों से भी होने लगी थी.
मेरे पूछने पर कि कितना समय लग जाता है एक painting में तो सोनिका ने बताया कि वो अब क्लास 11 में है और United States में 11th grade बहुत मुश्किल होता है because colleges are looking at how you are doing academically, outside of school, and how you score in your SAT and ACT college entrance examinations इसलिए have to focus so much on everything at once… बस weekdays पर ही ज्यादा समय इसमे लगा पाती है..!!
सोनिका ने बताया कि लगभग 2 ½ weeks तक लग जाते हैं एक painting को पूरा करने में और अगर कोई छोटी painting हो तो एक week या उससे भी कम समय लगता है… read more at dost.org.in
अगर आप भी किसी प्रतिभावन बच्चे को देखे तो उसे प्रतोत्साहित जरुर करिए
Leave a Reply