Good Habits for Students in School – स्कूल में कैसे रहें बच्चे – बच्चों की बातें – Monica Gupta – हैलो बच्चों.. आ जाओ जल्दी जल्दी से यहां बहुत सारी बातें करनी हैं आपसे… !! और हां… एक मिनट… एक कॉपी, पैंसिल भी लेते आना.. अरे वाह !! आपके तो हाथ में पहले से ही हैं… वेरी गुड !! आप तो स्मार्ट हो रहे हो.. ये तो बहुत ही अच्छी बात है..अब आराम से बैठिए और बताईए कि कैसे हैं आप ?? पढाई कैसी चल रही है.. होमवर्क कर लिया ?? लर्न वर्क कर लिया या अभी नही.. चलिए आज स्कूल की ही बात करते हैं..
Good Habits for Students in School – स्कूल में कैसे रहें बच्चे – बच्चों की बातें –
कि कैसे student हैं आप ??
आपको पेपर पर 10 तक नम्बर लिखने हैं… जो मैं पूछू उस के आगे अगर आपका जवाब हां है तो टिक नही तो क्रास लगा देना… फिर एंड में हमे पता लग जाएगा कि आप कैसे student हैं..
इससे पहले जो वीडियो बनाई थी कि घर पर कैसे रहें बच्चे –उस पर बहुत सारे बच्चों ने अपना नाम और नम्बर लिख कर भेजे… जिसके लिए बहुत सारा थैंक्स..
चलिए अब मैं शुरु करती हूं.. कि कैसे student हैं आप ??
- School bag organized रहता है या नही.. जैसा कि एकदम साफ सुथरा, कॉपी पर कवर लगे हुए प्यारे से स्टीकर्स लगे हुए, डॉयरी के पेज न फटे हों proper binding हो, पैन पैंसिल, स्केल geometry box में हो…
- स्कूल जाने से पहले बैग चैक करते हैं कि सभी किताबें, कॉपी ,पैंसिल, रबर, रफ कॉपी सब लेकर जा रहे हों या नही… फिर स्कूल में ही सजा मिलती है..
- स्कूल या वैन में जब जाते हैं तो क्या वैन से हाथ बाहर निकालते है शरारत करते हैं या आराम से बैठ कर जाते हैं.
- अब हम क्लास की बात करते हैं मान लीजिए आप क्लास में आ गए.. और टीचर 10 मिनट लेट हैं तो क्या आप बात करना शोर मचाते हो या जिस सब्जेक्ट की क्लास है उसे देखते हैं कि कल क्या पढाया था या आज क्या पढना है.
- मान लीजिए आप होमवर्क करके नही गए… घर पर मस्ती करते रहे खेलते रहे और ध्यान ही नही रहा तो क्लास में क्या बोलते हैं सॉरी टीचर और सच बात बताते हैं या बहाना बनाते हैं कि मेरी मम्मी की तबियत खराब हो गई थी या किसी और की खराब हो गई थी इसलिए कर ही नही पाया.. यानि झूठ झूठ
6. क्लास में टीचर पढा रहे हैं और आपको समझ नही आ रहा तो क्या आप खडे होकर पूछ्ते हैं या नही समझ आ रहा तो कोई बात नही… देखी जाएगी..अगर नही समझे तो रट्टा लगाना पडेगा और फिर वो कभी समझ नही आएगा..
- जब क्लास टेस्ट होता है तो क्या पढाई करते हैं लर्न करते हैं या चीटिंग करते हो.. ये करना सबसे आसान काम लगता है..
- आपके स्कूल में या क्लास में किसी बच्चे का कद छोटा है कोई बहुत मोटा है या कोई बहुत पतला है तो कोई चश्मा लगाता है तो क्या आप उसका मजाक बनाते हो या अगर कोई बच्चा मजाक बनाता है तो उसे भी समझाते हो कि ऐसा नही करना चाहिए…
- Recess हो गई है सभी बच्चे खाना खा रहे है.. एक बच्चा चुपचाप बैठा है वो टिफिन लाना भूल गया तो क्या आप उसके साथ अपना खाना शेयर करेंगें या नही..
- आपके दोस्त कैसे हैं.. जो बच्चे पढते हैं अपना होमवर्क करते है, लर्न करते हैं, साफ सुथरे कपडे पहनते हैं..या जो बच्चे न होमवर्क करते न पढाई करते, क्लास में भी सबसे पीछे बैठते हैं…
तो ये था कि आप कैसे student हैं.. अब आप जितने आपके टिक मार्क हैं उसे गिनिए.. और फिर मुझे बताईए अपना नाम अपनी क्लास आप कौन से शहर में रहते हैं और आपके कितने नम्बर है.. अगर आप अपनी बात वीडियो बना कर भी बताना चाहे तो जरुर बना कर भेजिए फिर आपकी वीडियो सभी के साथ शेयर करुंगी..
और ये भी बताईए कि जिसमे टिक मार्क नही है उसे कब तक आप ठीक कर लेंगे… और जिस दिन आपके सारे टिक हो जाएगें उस दिन मैं खासतौर पर आपका नाम लूंगी… और आपके बारे में सभी बच्चों को बताऊंगी ताकि वो आपसे सीखें…
तो मुझे आपके कॉमेट्स का इंतजार रहेगा.. तब तक स्माईल भी रखिए और खुश रहिए और खुश रखिए और अगर आप ये वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहे तो जरुर कर लीजिएगा… पता तो चले कि कैसे student हैं वो ??
Good Habits for Students in School – स्कूल में कैसे रहें बच्चे – बच्चों की बातें – Monica Gupta
Leave a Reply