Teach Children to Be Responsible – बच्चों को जिम्मेदार बनाएं – Raise Responsible Kids – Monica Gupta – #ParentingVideosInHindi – कल एक known के साथ मार्किट गई हुई थी तो उसकी बेटी का फोन आया वो 6 क्लास में है.. पूछ रही थी कब आ रहे हो घर तो मेरी known बोली कि अभी थोडी देर लग जाएगी क्या हुआ ?? तो वो बोली की भूख लगी है मेरी सहेली ने कहा कि फ्रिज में bread butter है ले लो.. डिब्बे में मठ्ठी है नमकीन है और आचार है ले लो..
Teach Children to Be Responsible – बच्चों को जिम्मेदार बनाएं –
तो उसने मना कर दिया बोली नही आप ही आकर देना मुझे भूख लगी है.. और मेरी सहेली मार्किट का काम बीच में छोड कर चली गई… बोली कुछ भी नही करती काम अपने आप से… वो चली गई और मैं सोचने लगी कि बच्चों को थोडा बहुत तो responsible बनाना ही चाहिए.. पर कैसे बनाएं… देखिए मैं आपको कुछ बातें बताती हूं…
सबसे पहले तो पेरेंटस को मन पक्का करना होगा.. इसके लिए पेरेंटस को पहले अपना मन मजबूत करना होगा.. खासकर मदर्स को अच्छा नही लगता कि अरे नही.. बच्चे से क्या काम करवाना.. पर आप ये सोच कर करवाईए कि उनके अच्छे भविष्य के लिए ये जरुरी है… घर के छोटे मोटे काम बच्चों से करवाने की आदत डालनी है.. ये बच्चे के लिए ही अच्छा होगा..
फिर बात आती है कि बच्चे को बचपन से ही आदत डालिए.. और आदत बचपन से ही अब जैसे ये बिटिया 10 क्लास में हो गई और कुछ नही करती… बचपन मे तो बच्चे को जैसा मोल्ड कर लो वो वैसे ही बन जाते हैं..
फिर छोटे छोटे काम से शुरुआत करनी है.. बच्चे बहुत आना कानी करते हैं घर के काम करवाने में तो जैसे आप बच्चे का बेड ठीक कर रहे हैं तो प्लीज क्या आप मेरी हैल्प कर दोगे.. यहां से चादर ठीक कर दो… पहले उनका दायरा बहुत छोटा रखिए.. जैसे मान लीजिए आप काम कर रही है आपका फोन बजता है तो बच्चे को बोलिए आप सुनो किसका है बात करो और फिर मुझे दो… छोटी छोटी बातें है… जब लगे कि इसे अच्छा लग रहा है या ये शौक से कर रहा है फिर आप responsibility दे दीजिए..
फिर बात आती है कि जब ये काम करवा रहे हों तो प्यार और स्माईल रखनी है.. आराम से रिस्पेक्ट से बात करनी है… ऐसे नही लगे कि पेरेंटस तो order दे रहे है.. चलो ये करो चलो वो करो… नही देना… गुस्सा करने या टोकने के… आज आपने जो जो करना था कर लिया क्या ?? हो गया क्या आपका आज का काम ?? ऐसे कहिए..
Schedule बना लेना चाहिए ऐसे में बच्चे की responsibility का चार्ट बच्चे को बनाने को बोलिए.. चार्ट हो या व्हाईट बोर्ड हो.. कही लिख अहो और वो आखों के सामने भी हो ताकि याद रहे…
Irresponsible का label कभी नही लगाना चाहिए.. अगर कभी कुछ गलत हो गया.. या टूट गया तो क्रिटिसाईज नही करना.. जैसे मेरी एक जानकार थी उसने अपने बेटे को संडे को डस्टिंग की responsibility दे रखी थी कि और एल लकडी पर एक कपडा बांध रखा था और लकडी पकड पर झाडना होता था.. कई बार जिस पर सफाई कर रहे है उस पर लकडी टच हो जाती एक आध बार वो टूट भी गई तो उसे बहुत मार पडी.. फिर उसका मन उस बात से इतना उचाट हो गया कि बस नही करनी… तो इसका भी कोई फायदा नही आपको संयम रखना पडेगा.. गलती हो गई तो समझाना चाहिए बजाय मारने के..
जो काम आपने सौंपा है उसके लिए किस चीज की जरुरत है वो Provide करवा दीजिए…
जैसे मान लीजिए आपने कहा कि आपको सुबह खुद जल्दी उठना है तो अलार्म दे दीजिए कि वो खुद लगाए.. आपने बोला है कि शाम को खेल कर 7 बजे तक घर आ जाए त्पो एक कलाई घडी दे दीजिए… आपने बोला है कि पेट्स को बिस्कुट देने है शाम को तो वो बिस्कुट उसकी पहुंच में हों ताकि वो ले ले… आप बोलते हैं कि जब कमरे से बाहर आओ तो लाईट पंखा बंद होना चाहिए पर अगर स्वीच बोर्ड थोडा उपर है कि हाथ नही पहुंचता तो एक छोटा सा स्टूल रख दीजिए…
Parents को खुद भी रोल मॉडल बनना होगा…
आपको खुद एक उदाहरण set करना होगा… आप खुद काम करते नही हमेशा maid या नौकर की इंतजार मे रहते हैं तो बच्चा भी कैसे सीखेगा.. आप खुद अपना कमरा गंदा रखते हैं और बच्चे को साफ रखने को बोलते हैं तो वो कैसे रखेगा… तो खुद भी मिसाल कायम करनी होगी..
कभी कभी Break भी दीजिए… आपका बच्चा हर रोज जो काम कर रहा है उसे एक दिन रेस्ट भी दीजिए उससे क्या होगा कि अगले दिन वो काम पूरे जोश के साथ करेगा.. मान लीजिए काप बोलते हैं कि संडे को आपकी छुट्टी पूरी मस्ती करो… उससे उसे अच्छा लगेगा.. हम हर रोज ही चढे रहेंगें टोकेंगे, गुस्सा करेंगें तो बात खराब ही होगी और न ही उसका मन करेगा…
फिर एक बात कभी नही भूलनी चाहिए और वो है शाबाशी… उसकी पीठ थपथपाना.. अरे वाह आपने बहुत अच्छा किया और उपहार स्वरुप उसकी पसंद का खाना बनाना और एक महीने मे अगर उसका स्कोर बहुत अच्छा है तो उसे कोई काम की चीज चाहिए तो वो दिलवानी..
बच्चों को कैसे भी करके हमें motivate करना है और उन्ही के भविष्य के लिए है.. कितनी ladies बोलती है कि हमारे पति तो घर का जरा भी काम मे हमारी मदद नही करवाते.. कुछ नही करते… ये बात न दोहराई जाए इसलिए बच्चों को जिम्मेदार बनाईए
#ParentingVideosInHindi – Monica Gupta – How to Raise Responsible Kids – How to Teach Children to Be Responsible – http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/ – Motivational Videos in Hindi – मोनिका गुप्ता
Teach Children to Be Responsible – बच्चों को जिम्मेदार बनाएं – Raise Responsible Kids – Monica Gupta
Leave a Reply