Habits that Make People Dislike You – आदतें जो लोगों को नापसंद हैं – Annoying Habits – Monica Gupta – Irritating Habits – हमारी ऐसी आदतें जो दूसरों को irritate करती है या हमारी ऐसी आदतें जो दूसरे नापसंद करते हैं.. हमारी कुछ आदतें हमे हैल्दी बनाती है हमारी कुछ आदतें हमे समझदार बनाती हैंं पर कुछ आदतें ऐसी भी हैंं दूसरो की जो irritate करती है और बहुत ज्यादा करती है… कल कुुुुछ ऐसा हुआ इसलिए आपसे आज ये टॉपिक शेयर कर रही हूं.. मैं आपको 11 आदतें बता रही हूं…
Habits that Make People Dislike You – आदतें जो लोगों को नापसंद हैं
1. ऑफिस में लोग बैठे हैं काम कर रहे हैं कोई किसी से बात कर रहा है और नाक में उंगली डाल रहा है, नाक निकाल रहा है या दांत में कुछ फंसा हुआ निकालना, या कान का मैल निकालना और उसे चैक भी करना कि कितना निकला… ऐसा बहुत बार होता है.. बहुत छी की फीलिंग आती है.. ऐसे करने वालो से लोग से दूर भागते हैं..
- हमारी कुछ नर्वस हैबिटस जैसा कि अगर हाथ में पैन है तो उसे बार बार टक टक करना, या पैर हिलाना नाखूब चबाना, उंगलिया मटकाना..
3 हमारा बात करने का तरीका.. नोर्मल पिच से तेज बोलना जैसे कि बहुत उंचा बोलना, ज्यादा बोलना. जैसा कि मान लीजिए आप कुछ लोगो के बीच मे बैठे हैं और जोर जोर से फोन पर बात कर रहे हैं… सबका ध्यान फिर आपकी ओर चला जाएगा और सब यही सोचेग़ें कि कैसा आदमी है ये..
4 बार बार मोबाइल देखना.. मैं किसी से बात कर रही हूं और उसका पूरा ध्यान मोबाइल चैक करने में है… जब कोई बात कर रह अहै तो आई कोंटेक्ट रखना चहैए और सुननी चाहिए पर बात पर ध्यान न देकर मोबाईल पर ध्यान देना, या खाना खा रहे हैं तो भी ध्यान मोबाइल पर ही होना.. ये सही नही है.. मम्मी पूछ रही है बेता खाना लगा दू और बेटा लगा हुआ है कोई जवाब ही नही दे रहा…
5अब बात आती है पिक्चर हॉल की. अंधेरा होता है और बार बार मोबाइल देखना.. देखना भी irritate करता है और बात करना भी…
6 खाना खाते वक्त आवाज करना चप चप की , मुंह खोल कर खाना, ठूस ठूस कर खाना दूसरे को बहुत irritate करता है
- चीज लेकर देना भूल जाना… बहुत बार ऐसा होता है कि जरुरत पडने पर कोई चीज मांगी और फिर दी ही नही.. मान लीजिए पैन है आपके पास किसी ने मांगा कि प्लीज एक मिनट दीजिएगा.. और फिर उसे जेब में रख लिया… लौटाया नही… और अगर मांग लिया तो कई बार ऐसा शो करना कि मैं कौन सा ले कर भाग रहा था.. पडोसन भी बहुत बार कुछ मांगने आई और कटोरी या गिलास में कुछ गई और फिर बर्तन लौटाया ही नही…
8 बात काटना – कई लोगो की आदत होती है.. कोई बोल रहा है और बीच में बात काट कर अपना बोलने लग जाना बहुत irritate करता है.. सुनने की आदत होनी चाहिए.. पहले बात खत्म होने दीजिए फिर बोलिए…
9 अडियल होना.. कुछ लोग बहस करते हैं और खुद को सही साबित करने में अडे रहते हैं कि मैं ही ठीक हूं मतलब अड जाते है.. सुनते ही नही… ये भी बहुत बुरी लगती है..
10 कुछ लोग बहुत impatient होते हैं.. बहुत उतावले बहुत जल्दबाज.. जैसाकि बैंक की लाईन मे लगे हैं या मूवी टिकट की लाईन में लगे हैं पर बहुत आधीर हो रहे हैं कि जल्दी आगे बढो या जैसे ग्रीन सिग्नल हुआ और हार्न बजाना शुरु कर दिया कि चलो जल्दी…
11.हमेशा दुखडा रोते रहना.. हमेशा जिंदगी से शिकायत रहना.. हमेशा क्रिटिसाईज करना कि ये सही नही ये कैसे हो गया… पॉजिटिव बात को भी नेगेटिव बना लेंगें… अब बताईए ऐसे लोगो को कोई कैसे पसंद करेगा..
Habits that Make People Dislike You -आदतें जो लोगों को नापसंद हैं – Annoying Habits – Monica Gupta –
Leave a Reply