Habits that do not Let You Save – आदतें जो बचत नहीं करने देती – Bachat Kaise Kare – Monica Gupta – हमारी कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो हमें बचत नहीं करने देती.. बेशक, इच्छा तो होती ही है सेविंग की पर कर नहीं पाते.. तो ऐसी क्या आदतें हैं..
Habits that do not Let You Save – आदतें जो बचत नहीं करने देती –
1 सबसे पहली तो हमारी आदत में कोई प्लानिंग ही नहीं होती. कितनी इनकम है कितना खर्चा होता है.. कोई भी गोल नहीं लक्ष्य नहीं… प्लानिंग नहीं तो ऐसे में कैसे करेंगें बचत
2.फिर बात आती है कि हम organize ही नहीं रहते.. मान लिया कि हमने गोल बना रखा है पर उसका भी क्या फायदा जब हम organize ही नहीं रहेंगें.. दो दो तीन तीन दिन तक अपना हिसाब किताब नहीं लिखेंगे.. कितना खर्च हुआ.. याद ही नहीं रहेगा फिर शुरु होगा तनाव तो अगर हम खुद को organize रखेंगें तो ये नौबत आएगी ही नहीं…
3. तीसरी आदत है की हम बहुत आलसी है. हमारी आलसी होने की आदत कहीं न कहीं नुकसान दे जाती है.. जैसे मान लीजिए कि मैं हूं मैं मार्किट गई और बहुत सारी एक सप्ताह की सब्जी खरीद लाई. लाकर मैंने फ्रिज में रख दी.. उन सब्जियों में पालक भी है धनिया भी… अब मैं ध्यान ही नहीं दे रही… जहां पालक का हर पत्ता खिला खिला था अब वो मुरझा सा गया है वही हाल धनिया का भी हुआ है.. चटनी बनानी है कोई न कल बना लेगें तीन चार दिन ध्यान नहीं दिया और वो मुरझाए से हो गए.. मैं बचत करने के हिसाब से सब्जी लाई थी पर हो गया नुकसान…महंगे महंगे पौधे सेल में लाए लाए हैं पर आलस की वजह से पानी ही नहीं दे रहे कि कल से दे देंगें… तो वो भी मुरझा गए.. पांच किलो चीनी लाए और उसे सही जगह पर नहीं रखा तो हुआ क्या कि खूब सारी चींटिया लग गई.. साफ करने में समय लगेगा वो अलग.. बहुत सारे उदाहरण हैं ऐसे..
4. हम शॉपिंग लिस्ट बनातें हैं पर उसपर स्टिक नहीं रहते.. मार्किट जाने से पहले लिस्ट बना ली कि क्या क्या जरुरत का सामान है पर temptation हो ही जाती है और हम बहुत सामान ऐसा भी खरीद लेते हैं जिसकी न जरुरत थी और न ही हमारी लिस्ट में था..
5 . लोन लेना बहुत अच्छा लगता है कि चलो एक दम से पैसा नहीं जाएगा.. हर महीने कुछ कुछ ही कटेगा.. पर ये भी कहीं न कही हमारी जेब ढीली ही करता है..
6. Cable चैनल हम टीवी पर बहुत सारे चैनल देखते हैं बहुत सारे ऐसे होते हैं जो हमनें सब्स्क्राई कर तो रखे होते हैं पर देखते नहीं.. हर महीने उनका खर्चा बेवजह जाता है तो इस आदत को भी अगर सुधार लें तो बचत कर सकते हैं
7. फिर बात आती है हमारे खाने की. बहुत शौक होता है खाने पीने का हर दूसरे तीसरे दिन बाहर जाते हैं खाना खाने या फिर बाहर से मंगवा लेते हैं.. दोनो ही हमारा खर्च बढाते हैं… कैसे की बाहर का खाना या पीना पहली बात तो बहुत मंहगा होता है फिर दूसरा ये की हमारी सेहत भी खराब होने के चांस रहते हैं.. कभी कभी में तो कोई बात नहीं पर अगर हर दूसरे दिन आदत ही होगी तो…
- फिर बात आती है नशा करना .. किसी चीज की आदत जिसके बिना नहीं रह सकते और जो सेहत के लिए अच्छी नहीं है… चाहे सिग्रेट, शराब या जुआ खेलना.. नशा कोई भी हो अगर ये आदत है तो यकीनन नाश की ओर ही ले जाएगी.. पैसे पर ये आदत कुंडली मार कर बैठ जाती है..
- बिजली , पानी वेस्ट करने की आदत.. ये आदत बहुत कॉमन है कि हम कमरे में बाहर जाने से पहले बिजली पंखा बंद नहीं करते.. और इस आदत से बिल ज्यादा आता है. मान लीजिए कूलर है या एसी लगा हुआ है तो कमरे के बाहर गए तो बंद कर दिया.. टीवी है जब नहीं देख रहे तो बंद कर दिया और ये आदत बच्चों में भी डालनी बहुत जरुरी है..
ये आदतें अगर हम सुधार लें तो हमारी लाईफ स्टाईल में बहुत सुधार हो जाएगा…
वैसे वो कहते भी है ना कि अपना माईंस पोईट जान लेना जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पोईट है.. वैसे वक्त की भी एक आदत होती है जैसा भी हो गुजर जाता है…
Leave a Reply