Habits That Make People Like You – आदतें जो लोगों को पसंद हैं – Make People Like You – #MotivationalVideosInHindi – Habits that make people like you instantly…हमारी कुछ आदतें ऐसी हैं जो किसी दूसरे को तुरंत हमारा अपना बना लेती हैं.. दिन भर में हम बहुत लोगो से मिलते हैं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारे दिल और दिमाग पर बहुत गहरा असर छोड जाते हैं.. असल मेें, ,उनकी कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो हमें तुरंत अपना बना लेती हैं तो क्या हैं वो आदतें? देखा जाए तो बहुत सारी हो सकती हैं मैं आपको अपने हिसाब से जो बहुत जरुरी हैं वो 11 habits बता रही हूं ये सारी मेरी फेवरेट हैं फिर आप बताईएगा.. तो शुरुआत करते हैं
Habits That Make People Like You – आदतें जो लोगों को पसंद हैं
1.स्माईल से… जब कोई हमें मिले तो स्माईल होना बहुत जरुरी है… Cheerful फेस सभी को अच्छे लगते हैं.. स्माईल देते ही हम किसी को अपना बना लेते हैं.. एकदम से कनेक्ट कर जाते हैं.. feel good
2.स्माईल के बाद बात आती है हमारी looks.. Good looks हमारा पहनावा ड्रेसअप.. जो presentable हैं उनसे बात करना ज्यादा ईजी रहेगा.. अगर हमारे कपडे अस्त व्यस्त रहेंगे, बाल सही बने होगें, तो कोई पसंद नही करेगा बात करना.. तो एकदम साफ सुथरे ड्रेसअप रहना बहुत जरुरी है..
3.फिर तीसरी बात आती है हमारी Body language की. बहुत जरुरी है कि हमारे हाव भाव, आई कोंटेक्ट, सही हो..
- फिर बात आती है कि हम सुने genuinely interest दिखाना है.. अक्सर हम सुनते कम और बोलते ज्यादा हैं तो इसलिए हमें सुनना चाहिए.. और अपनेपन से सुनना चाहिए. रुकावट कोई न हो जैसा कि फोन, टीवी.. जब बात कर रहें हैं तो बात कर रहे हैं…
- फिर बात आती है kind रहना. मदद के लिए हमेशा तैयार रहना.. जब जरुरत पडे तो वो साथ खडे हों.. ऐसे लोग बहुत जल्दी दिल जीत लेते हैं. कई बार मोरल स्पोर्ट भी मिल जाए तो बहुत फर्क पड जाता है.
- फिर हमारा कोई अनुभव है जिसकी किसी दूसरे को जरूरत है वो शेयर करने के लिए.. मान लीजिए एक व्यक्ति शहर में नया नया आया है कोई रहने के लिए घर खोज रहा है उसे पता नही कौन सा एरिया बेस्ट है तो एक व्यक्ति ने भी हाल ही में घर देखें हैं तो वो बता सकता है.. तो ये तो बात हुई अपना अनुभव शेयर करने की..
7. फिर बात आती है किसी को नाम से बुलाना.. नाम से बुलाने का मतलब यही होता है कि हमें उस के बारे में पता है.. अपनेपन का अहसास होता है.. जैसे आन लीजिए एक पार्टी में मैं एक महिला से मिलती हूं वो मुझे पहले भी एक दूसरी पार्टी में मिली थी.. हमारे कुछ देर बात भी हुई थी तो मैं उसी उत्साह के साथ उसी के पास जाती हू और वो मुझे बोलती हैं हैलो मोनिका कैसी हो या मुझे बोलती हैं हां मिले थे हम क्या नाम बताया था आपने… मुझे एक लेडी मिलती है और इसी के साथ साथ अगर उसके बारे में पूछे कि पिछ्ली बार जब हम मिले थे तब आपकी बिटिया नें डांस क्लास ज्वाईन की थी.. कैसी चल रही हैं उसकी क्लासेसज ये सुनकर सामने वाले को लगेगा कि हां इसे याद है मेरे बारे में यानि अपनेपन की फीलिंग आती है..
8. अगर हम बातों में कुछ मैजिक वर्ड होते हैं जैसे “Excuse me,” “Thank you” and “Please” सॉरी शामिल कर लेंगें तो सामने वाले को बहुत अच्छा लगता है.. प्लीज , माई प्लेयर
- सामने वाले को आदर देना.. अगर हम सामने वाले को आदर मान देकर बात करेंगें तो सामने वाला हमें आदर न दे ऐसा तो हो ही नही सकता..
- जब भी हम किसी से मिलते हैं तो एक आदत तो बिल्कुल पक्की बना लेनी चाहिए कि हमें criticize नही करना.. किसी की निंदा, बुराई कुछ भी नही करना.. क्योकि ऐसे लोग कभी sincere नही होते..
- Appreciate जरुर करें.. compliments देना.. सराहना जरुर करें.. किसी की कोई भी बात अच्छी लगे तो उसे जता दें.. पता है आपमे अच्छी बात पता है क्या है.. आपकी ये जो आदत है ना ये आदत आपको दूसरों से अलग करती है.. पर इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वो genuine हो.. कई बार चमचागिरी भी लग जाती है… Habits That Make People Like You
Leave a Reply