Housewife Dilemma आमतौर पर Housewife अक्सर दुविधा, कशमकश या असमंजस मे रहती हैं. वो Dilemma क्या, क्यों और किस तरह का होता है आईए जाने ..
Housewife Dilemma
आज क्या बनेगा … आज काम वाली बाई आएगी या नहीं, बच्चों की शाम को एक्स्ट्रा क्लास है उन्हें छोड कर आना है …. रात को शादी में जाना है … बाऊजी की दवाई और डाक्टर से मिलने का समय लेना है… सासू मां का व्रत है… नलका खराब है प्लम्बर को बुलाना है, खिडकी की चिटकनी नही लग रही.. बिजली का बिल भरना है आखिरी तारीख है … पडोस की मिसेज शर्मा अस्पताल में हैं उन्हें मिलने जाना है…
सभी की … जी हां, सभी की चिंता है आपको पर अपने बारे में …!!!
आपके अपने बारे में सोचा है कभी … !!! अब ये मत कहिएगा कि अपने बारे में अब क्या सोचना … !!! अब तो परिवार ही है सब कुछ… जी…. बिल्कुल परिवार तो है ही और हमेशा रहेगा पर आपके भीतर छिपी प्यारी सी नटखट सी शैतान लडकी कहां गुम हो गई. जो बचपन में अपनी मोहक मुस्कान से सभी का दिल जीत लेती थी और पापा की इतनी लाडली थी कि नाराज पापा को चुटकियों मे मना लेती थी. स्कूल में हमेशा अव्वल रहने वाली सभी टीचर की फेवरेट …आज कहां खो गई…!!!
हैलो … मैं आप ही से कह रही हूं… !! बताईए ना कि बचपन में आप कितनी स्मार्ट हुआ करती थी. हमेशा अपनी सहेलियों मे सबसे अव्वल रहती. अपने बचपन की यादें और ढेर सारे अनुभव हमसे भी शेयर कीजिए ना और वो लम्हा भी जब आपको पहली बार पुरस्कार मिला था.
जब पहली बार चाय बनाई थी और जब पहली बार आप पढाई की वजह से होस्टल चली गई थी और अपने मम्मी पापा से दूर रहना पडा था. अपनी होस्टल लाईफ और उस समय जो आपकी आशाएं थी आपकी इच्छाए थी आपको ढेर सारे सपने थे.
बहुत कुछ कर दिखाने की कुछ बनने की… और इसी बीच आपकी शादी हो गई और वो सपने बस सपने ही बन कर रह गए और आप अपनी गृहस्थी में व्यस्त हो गई पर अब कुछ समय निकालिए अपने लिए.
Housewife Dilemma
बेशक, पहले समय में कोई मंच, कोई प्लेटफार्म नही था अपनी बात कहने के लिए पर आज है और उसके लिए कही जाने की जरुरत नही. अपने घर पर रहते हुए आप सारी दुनिया के साथ शेयर कर सकती हैं जो आपके मन में है तो दीजिए एक मौका अपनी सोच और अपनी कल्पना को उडान भरने का..
यकीनन अब आप भी ये सोच रही होंगी कि वो सब तो ठीक है पर समय कहां है. व्यस्तता बहुत है. पता है अभी कुछ ही समय पहले मेरी कुछ जानकार महिलाओं से बात हो रही थी उनका भी यही कहना था
मेरे पूछने पर वो बता रही थीं कि वैसे तो समय नही रहता पर अक्सर बच्चों के स्कूल क़ॉलिज और पति के ऑफिस जाने के बाद घर पर काफी खाली समय रहता है और ऐसे में खाली समय में टीवी देखना, सोशल नेटवर्किंग साईट पर जाना, चैट करना और अक्सर किटी पार्टी के साथ साथ कई बार पडोसन से गप्पे मारना शामिल है तो अगर हमारी भी कुछ ऐसी मिलती जुलती रुटीन है तो कोई दिक्कत नही
थोडा बहुत समय आगे पीछे या कम ज्यादा निकाला जा सकता है. अरे !! अब आप क्या सोचने लगी कि क्या फायदा होगा ?? फायदों की लिस्ट बहुत लम्बी है आप सुनना चाहेगी … तो सुनिए ….
Housewife Dilemma
आप मे सबसे पहले तो आत्मविश्वास पैदा होगा जो कि कही गुम सा हो गया था और जिसकी आपको आज बहुत जरुरत है..आपका अपना नाम होगा और आपकी पहचान बनेगी अपने मन का होगा तो आप खुश रहेंगी और अगर आप खुश रहेगी तो पूरा परिवार खुश रहेगा.. और टेंशन हो जाएगी उडनछू.
इतना ही नही घर बैठे बैठे आमदनी होगी तो बात बात पर किसी पर निर्भर नही रहना पडेगा.
बच्चों के स्कूल में या पति के ऑफिस में सब आपको जानने लगेंगे उनको मात्र आप गृहणी ही नही लगेगीं यानि लोगो का आपके प्रति नजरिया बदलेगा,
मान सम्मान मिलेगा, यकीन मानिए आप छा जाएगीं… वैसे फायदों की लिस्ट तो बहुत लम्बी है पर देखिए… मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि आप एक अच्छी मां, एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी गृहणी के साथ साथ अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करते हुए अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालिए उसे नया आसमान दीजिए और ये काम आप बडे आराम से घर बैठे कर सकती हैं
अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर कैसे ??कैसे ??
तो इसका सीधा सा उत्तर है और वो है ब्लॉग के माध्यम से.. जी हां, ब्लॉग के माध्यम से आप अपनी बात, अपने अनुभव पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकती हैं जिसमे न कोई टेक्निकल स्किल की जरुरत है ना ही ज्यादा खर्चा है और ब्लॉग लिखने के लिए आपका राईटर यानि लेखक होना भी बिल्कुल जरुरी नही और टाईम मैनेजमेंट आपसे बेहतर तो कोई कर ही नही सकता..
Unlock the Secrets of Getting Recognition – Be An Authority
इसमें अगर किसी बात की जरुरत है तो वो है आपकी इच्छा शक्ति… अगर आपके मन में कुछ कर दिखाने की ललक है, जिज्ञासा है, मन है, दिल है …. तो आप कुछ भी कर सकती है जी हां और sky is the limit …
तो फिर सोचना किस बात का..
और ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे सम्पर्क कर सकती है या नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं
How to start a blog and make money घर बैठे ऑनलाइन कमाई
Leave a Reply