How to become a Good Wife – एक अच्छी पत्नी कैसे बने – Husband Wife Relationship Tips #GoodRelationshipTipsInHindi – Monica GuptaQualities needed to be a Good Wife – Husband Wife Relationship Tips In Hindi – Monica Gupta Videos – हर माता पिता का सपना होता है कि बेटी की शादी अच्छे घर में हो और वो खुश रहे… वही शादी के बाद लडकी भी ढेर सारे सपने लेकर नए घर जाती है कई बार सब अच्छा होता है पर कई बार …
How to become a Good Wife – एक अच्छी पत्नी कैसे बने – Husband Wife Relationship Tips
कुछ अनबन भी हो जाती है… तो क्या करना चाहिए एक अच्छी पत्नी बनने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.. तो चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं..
सबसे पहले तो खुश रहिए…
जहां मूड खराब हुआ.. माथे पर बल आए.. वही काम खराब !! कोशिश कीजिए कि आप खुद को खुश रखें और ये पता है कब होगा.. ये तभी होगा जब आप अपनी सेहत का ख्याल रखेंगीं यानि अपने स्वास्थय का ख्याल रखेगी.
How to become a Good Wife – एक अच्छी पत्नी कैसे बने – Husband Wife Relationship Tips
खुद हाय हाय करेगी तो परिवार का ख्याल नही रख पाएगी… तो खुश रहने के लिई जरुरी है अपनी सेहत और सही खान पान… बात बात पर रोना बंद कीजिए TAKE CARE OF YOURSELF
अपनी PRIORITIES प्राथमिकता निश्चित कर लेनी चाहिए…
अपने घर पर मम्मी या भाभी से बात करना ज्यादा जरुरी है या जब पति घर आए तो उनसे बात करना…बहुत बार होता है फोन पर घंटो बात करने की बहुत आदत होती है या किटी पार्टी में जाने की.. पति घर पर हैं तबियत ठीक नही और आप पार्टी में जा रही हैं…
सही समय पर सही बात करना…
इसका मतलब ये है कि मान जीजिए आपके पति आफिस से थके हारे आए हैं और आप बिन उनका हाल चाल पूछे पूछे सीधा सुना रही हैं नता नही रहीं सुना रहीं हैं कि पडोस के वर्मा जी ने नई कार खरीद ली.. हम कब तक स्कूटर पर धक्के खाएगें.. कब खरीदेंगें कार… पहले पता होता तो दहेज में कार ही ले आती… सोच लीजिए अगर कोई ईमानदारी से घर खर्च चला रहा है तो उन्हें एप्रीशीएट करना चाहिए ना कि ताने मारना चाहिए.. ऐसी बाते बहुत चुभती हैं… आत्मसम्मान को चोट कभी नही पहुचानी चाहिए.. सोच समझ कर ही बोलना चाहिए कि मेरी बात की क्या प्रतिक्रिया हो सकती
पति से बात करना… पति के बारे में बात नही करना …
कोई भी बात या समस्या हो तो सीधा पति से ही बात करनी चाहिए ना कि अपने अडोस पडोस और किटी पार्टी की सहेलियों से… एक बार बात घर की चार दीवारी से बाहर निकल गई फिर आप हमेशा मजाक का कारण बन जाएगी.. तो मौका ही नही देना चाहिए…
understanding नेचर होनी चाहिए..
पति को अचानक दफ्तर में काम आ गया और बाहर धूमने नही जा सकते तो हल्ला नही करना कोई बात नही अगले महीने चलेंगें… अचानक परिवार में किसी की तबियत खराब हो गई और वो आपके घर कुछ दिन रहने आ रहे हैं तो कोई बात नही… ये उनका भी अभी घर है… ये नही कि कोई पति की तरफ से मेहमान आए तो आपका मुंह बन जाए और अपनी साईड से कोई मेहमान आए तो खूब खातिर दारी करें… दोनो परिवार दोनो माता पिता को एक जैसा सम्मान देना … उस बात की समझ!!
विश्वास रखना…
इस रिश्ते में विश्वास रखना बहुत जरुरी है… इसलिए जरुरी है कि कभी भी कुछ न छिपाएं और जो काम करें बता कर करे… और कभी समझ नही आ रहा तो राय मांग लीजिए… ताक झांक या जासूसी नही..
सॉरी बहुत प्यारा शब्द है इसका इस्तेमाल करते रहिए – गलती मान लेना.. गलती हो भी जाती है तो उसे मान लेना..
लेकिन खुद को बहुत ज्यादा बडा दिखा कर या धमंड दिखाना कि मेरे पापा ने इतने पैसे लगाए शादी में.. मैं क्यू झुकू… ऐसा भी नही होना चाहिए…
बातें तो और भी हैं पर अब मैं आपसे पूछती हूं कि आप बताई कि एक अच्छी पत्नी बनने के लिए किस किस बात का ख्याल रखना चाहिए…
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है, जहां एक हल्की मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी पहले जैसी हो जाए…
How to become a Good Wife – एक अच्छी पत्नी कैसे बने – Husband Wife Relationship Tips
Monica Gupta says
पर हुआ क्या ?? कुछ तो बताईए !!
Poonam Bansi says
Hello mam I am Poonam Bansi I just have completed 1year in married life but there is lot of misunderstanding in our relationship I Don’t know how to handle this please 🙏 help me
geeta says
mam , i want to get solutin of my problem. My husband become opposite of my family he is against from my mother and brother. He insulted them in every step for some money which is mine . I can not tolreate this situation there is always quarrel in my home lfed up from this there is nobody whom i share this please guide me ehat can i do