किसी को अपना कैसे बनाएं – अच्छे लोगों का मिलना हमारी किस्मत है और उन्हें सम्भाल कर रखना हमारा हुनर है.. अब प्रश्न ये है कि उन्हें अपना कैसे बनाएं… आज इसी बारे में मैं बता रही हूं 7 बातें..
How to Get Someone to Like You – किसी को अपना कैसे बनाये – Kisi Ko Apna Kaise Banaye
न किस्सों में, ना किश्तों में, जिंदगी का मजा है सच्चे रिश्तों में…
दुनिया में हर किस्म के लोग हैं अच्छे भी बुरे भी.. बुरे से तो हम निबटना जानते हैं पर कई बार ये समझ नहीं आता कि अच्छे लोगों को कैसे अपना बनाए… वो अच्छा कोई भी हो सकता है बड़ा , छोटा, परिवार का, दोस्त, जानकार या unknown भी अपना कैसे बनाए… तो आज इसी बारे में मैं बता रही हूं 7 बातें..
1.हमें खुद पर ध्यान देना है अपनी looks और appearance पर वो कहते भी है ना First impression is last impression.. तो जब भी मिले साफ सुथरे कपडे पहने हो, बाल सही से बने हो, स्वच्छता का ख्याल रखा हो… appearance का ये मतलब नहीं कि महंगे कपडे , महंगा इत्र या मेकअप कर रखा हो… हम देखने में अच्छे लगे…
2 behave good हमारा बर्ताव बहुत अच्छा हो.. हमारी बॉडी लेग्वेज . स्माईल, आई कोंटेक्ट, बहुत अच्छा हो और जब भी मिले गर्म जोशी के साथ आत्मविश्वास के साथ मिले.. अरे मैं अभी तुम्हें ही याद कर रहा था… या जब भी आप मिलते हो बहुत ही अच्छा लगता है..
3 ऐसा कोई काम करे कि सामने वाले को याद रहे… जैसे मान लीजिए मैं अपनी सहेली के साथ मार्किट जा रही हूं और सामने से एक बच्चा भागा भागा आया और वो गिर गया.. मैं एकदम से भाग कर उसके पास गई और उसे उठाया उसे पूछा कि कहीं लगी तो नहीं… अब ये बात मेरी सहेली को याद रहेगी कि उसने ऐसा किया था… इस तरह की बात मन में रह जाती है कि देखो उसने ऐसा किया था..
यानि कुछ अच्छा काम… पर इसमे रहना है genuine कोई दिखावा नहीं होना चाहिए जैसे मैं बोलती हूं अरे वो मंत्री मैं तो उन्हें बहुत अच्छे से जानती हूं और जब मेरी सहेली को कुछ काम पडा और उसने मुझसे पूछा तो मैं चुप… उससे क्या हुआ… ये बात नेगेटिव हो जाएगी…
4 हमें सामने वाले के बारे में जानने की कोशिश करनी चाहिए कि उसे क्या पसंद है क्या नहीं पसंद है, उसके शौक क्या क्या है आदत क्या है
और जो उसका शौक है उसमे हमे भी अपना interest दिखाना है… पर फिर वही बात कि genuine रहना है ज्यादा इम्प्रेस करने या दिखावे के चक्कर मे ये नहीं बोलना ये तो मुझे भी पसंद है… जैसे मान लिजिए उसे गिटार बजाना पसंद है अरे ये तो मुझे भी पसंद है जबकि मुझे बिल्कुल नहीं आता तो मुझे उसके शौक को एप्रीशिएट करना चाहिए और उससे जानकारी लेनी चाहिए कि ये कैसे बजता है.. तुमने कैसे और कब सीखा…
उनके जो दोस्त है उनसे भी मिलकर रहना चाहिए ये नहीं कि अरे ये किस लिए आ गया…
और अगर कोई ऐसे इटर्स्ट है जो कॉमन है तो मिल कर करने चाहिए
5 परफेक्ट कोई नहीं होता.. कमी उनसे भी कोई न कोई जरुर होगी पर उसे नजर अंदाज करे और जो खूबियां हैं प्लस पोईंटस है पॉजिटिव बाते करनी हैं उनके प्रति ईमानदार रहना है उस पर ध्यान दीजिए और खूब रिस्पेक्ट से आराम से बात करनी है
6 जब भी उन्हें जरुरत हो हमेशा तैयार रहें…. फिजिकली, मैंटली. इमोशनली… concerend रहें… चाहे अच्छा समय हो या बुरा हमेशा साथ रहे… पर ये भी ना हो कि हर समय ही साथ रहे.. कुछ स्पेस उसे भी दीजिए… हर समय चिपके रहना अभी सही नहीं..
7 विश्वास बनाए रखे… अगर वो कोई अपनी बहुत पर्सनल या सीक्रेट बात शेयर करता है तो वो सीक्रेट ही रखिए… और अगर हम खुद भी अपनी कोई बात शेयर करे तो उसे भी अच्छा लगेगा कि ये मैं बस तुमसे ही शेयर कर रही हूं.. इससे दोस्ती और मजबूत होती है…
न किस्सों में, ना किश्तों में, जिंदगी का मजा है सच्चे रिश्तों में.
How to Get Someone to Like You – किसी को अपना कैसे बनाये – Kisi Ko Apna Kaise Banaye
.
Lokesh says
nice monika ji