How to Spend Less Money – खर्च कम कैसे करें – How to Spend Less and Save More – महीने की पहली तारीख आते ही जहां सैलरी की इंतजार होती हैं वही सैलरी मिलते ही सब खर्च हो जाती है.. लिस्ट तैयार होती है कि क्या खर्चा है क्या क्या बिल है और देखते ही देखते पूरी सैलरी गायब हो जाती है… समझ नही आता कि कैसे बचत करे.. कहां करे.. वैसे इस बारे मे एक वीडियो बनाई थी जिसमे कुछ बातें बताई थी और कुछ बातें आज ले कर आई हूं कि किन किन बातों का ख्याल रखे…
How to Spend Less Money – खर्च कम कैसे करें – How to Spend Less and Save More
महिलाए ज्यादा इंवोल्व होती है तो उनके लिए ज्यादा ध्यान देने वाली बात है
बजट
सबसे पहले तो बजट बनाना बहुत जरुरी है कि किस चीज में कितना खर्च होता है जैसा कि किचन का, बिजली का , पानी का, मोबाईल बिल, फीस, सब की लिस्ट बना लेनी चाहिए मान लीजिए कुल मिलाकर सारा खर्चा 9 हजार है तो आप दस हजार ले सकती है क्योकि कई बार कम ज्यादा हो जाता है फिर बार बार पैसे न मांगने पडे इसलिए पहले ही हजार रुपये ज्यादा ले लिए… अब आप ये सोचिए कि इन हजार रुपयों को डबल कैसे किया जा सकता है.. किन बातों का ख्याल रखे कि पैसे बचा लिए जाए...
जैसे मान लीजिए बिजली की ही बात करें तो हम टीवी को रिमोट से बंद करते हैं एसी भी रिमोट से बंद करते हैं जब लम्बे समय के लिए बंद करना हो तो स्विच बंद कर देना चाहिए…टीवी का भी टाईम फिक्स कर देना चाहिए बहुत घरों में सारा दिन ही चलता रहता है उससे बिजली भी लगती हैं और आखों पर भी असर होता है…
Regular maintenance & service
दूसरी बात ये कि चाहे एसी हुआ, टीवी हुआ, माईक्रो हुआ समय समय पर उसकी सर्विस करवाते रहना चाहिए क्योकि एक बार चीज बिगडनी शुरु हो गई तो फिर नई लाने की नौबत आ जाती है और नई चीज देख लीजिए कितनी महंगी होती है.. एक बार बजट ही बिगड जाता है…
ऐसी ही बिजली की तारें हुई या नलके की लिकेज.. कुछ भी maintenance बहुत जरुरी है.
Prepaid बेहतर रहता है… हम मोबाइल इस्तेमाल करते हैं कई बार बिल ऐसा ऐसा लग कर आ जाता हि जो फीचर हमने इस्तेमाल ही नही किए होते तो … Prepaid मे कोई तनाव नही रहता न को एक्स्ट्रा खर्च आता.
Summer sale offer का फायदा उठाना चाहिए .. कई बार सेल में वही चीज कम दाम में मिल जाती है तो चाहे समर हो या विंटर सेल का फायदा उठा लेना चाहिए पर
फ्री ऑफर से बच कर रहे.. इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए क्वालिटी अच्छी हो कई बार एक के साथ एक फ्री या तीन के साथ तीन फ्री मिलती है तो पहले देखे चैक करे और फिर ही खरीदे… लालच में कई बार सही चीज नही मिलती…
ट्रेवल प्लान
कई बार हम प्लान बना लेते हैं कि हमें ट्रेवल करना है तो अगर हम पहले से ही बुक करवा देंगें चाहे प्लेन का टिकट हो या होटल का रुम हो तो सस्ता पडता है…
रुटीन मे कैश पेयमैंट
इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि रुटीन मे कैश पेयमैंट ही करे… उसका कारण ये है कि जेब से पैसे निकलते हैं तो पता लगता है कि खर्चा कितना हो गया जबकि कार्ड से पता ही नही लगता …
बिल समय पर भरें
एक चीज और बहुत ध्यान देने वाली है वो ये कि बिल समय पर भरें चाहे बिजली का हो, मोबाइल का हो, फोन का हो, नही भरा तो पैनेलटी लगती है.. फिर बहुत दुख होता है बेशक सौ दो सौ रुपये ही हो पर जेब से गए.. इसलिए पहले ही मार्क कर लीजिए कि ये तारीख है उससे पहले जमा करवाने ही हैं..
बहुत ज्यादा सब्जी भी न खरीदे.
कई बार हम मार्किट गए और सीधा दस दिन की सब्जी ले आए पर उसे सम्भाला नही और बहुत सारी खराब हो गई.. उसका भी फायदा नही नुकसान ही होता है…
एक हम घर में छोटा सा किचन गार्डन बना सकते हैं
अगर नही है जगह तो कुछ एक चीजे गमलो में भी लगाई जा सकती है…
उपहार एक हम कुछ ऐसे भी कर सकते हैं मान लीजिए आपकी सहेली का जन्मदिन है या शादी की साल गिरह है तो कुछ मिठाई या उसकी पसंद की चीज घर से भी बना कर दे सकते हैं.. इससे अपनेपन का भी अहसास होता है और खर्चा भी बचता है.. जहां लगे कि हम कुछ बना सकते है कोई चीज तो बना कर दे देनी चाहिए…
Bargain की आदत डाल लेनी चाहिए यानि तोल मोल कर ही लेना चाहिए.. कई लोगो को रेट पूछ्ने मे झिझक होती है या शर्म आती है पर पूछ्ने मे ही भलाई है… और दुकानदार रेट कम भी कर देते है… चाहे हम ऑनलाईन ही कुछ खरीद रहे हो तो भी अलग अलग रेट चैक करके ही ऑर्डर करना चाहिए..
और खरीदने से पहले ये भी सोच ले कि कितनी जरुरी है या कितने इस्तेमाल की है.. कही दिखावे के चक्कर में तो नही ले रहे.. जरुरी हो तभी लीजिए…
जो हम महंगी चीज खरीद रहे हैं अगर वो इंट्र्स्ट फ्री है या नही.. है फिर तो इंस्टालमैंट पर ले सकते हैं पर अगर इसके एक्स्ट्रा पैसे देने होंगें फिर सोचा जा सकता है रुका जा सकता है…
Insurance यानि बीमा भी जरुर करवा लेना चाहिए चाहे हैल्थ का हो या घर का या आपकी कार या स्कूटर का.. ताकि चोरी होने पर आप क्लेम कर सके.. हैल्थ खराब होने पर भी बहुत फायदा हो जाता है..
ये थी कुछ बातें जिनका ध्यान रख कर हम कुछ बचत कर सकते हैं.. वैसे कुछ टिप्स पह्ले वीडियो में भी थी वो आप लिंक क्लिक करके देख सकते..
How to Spend Less Money – खर्च कम कैसे करें – How to Spend Less and Save More
Leave a Reply