How to Start the New Year right – ऐसे करें नए साल की शुरुआत – नए साल के दिन क्या करें – Monica Gupta – दिन की शुरुआत भगवान का नाम लेकर की जाए तो दिन अच्छा बीतता है.. वैसे भगवान रहते कहां हैं.. इस बारे में बहुत धारणाए हैं… एक कहानी इसी बारे में मैंने पढी थी…
How to Start the New Year right – ऐसे करें नए साल की शुरुआत – नए साल के दिन क्या करें – Monica Gupta
जब भगवान जी ने दुनिया बनाई तो बहुत खुश हुए पर हुआ क्या कि जब भी किसी मनुष्य को मुसीबत आती तो वो भागा भागा भगवान के पास आ जाता… तब भगवान जी परेशान होकर एक मीटिंग बुलाते हैं सभी देवी देवता आते हैं भगवान जी कहते हैं कि जब देखो मनुष्य अपनी मुसीबत लेकर आते रहते हैं न मैं तप कर सकता हूं न शांति से रह सकता हूं क्या करु कहां जाऊ तो
आप लोग मुझे कृपया ऐसा स्थान बताएं जहां मनुष्य नाम का प्राणी न पहुंच सके।
सभी देवी देवताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए कोई बोले ‘आप हिमालय पर्वत की चोटी पर चले जाएंपर भगवन ने कहा कि वहां भी सब पहुंच जाते हैं
किसी ने कहा कि समुद्र मे चले जाईए तो वहा6 भी पहुंच जाते ‘यह स्थान तो मनुष्य की पहुंच में है। उसे वहां पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा।
ब्रह्माजी निराश होने लगे थे। वह मन ही मन सोचने लगे, ‘क्या मेरे लिए कोई भी ऐसा गुप्त स्थान नहीं है, जहां मैं शांतिपूर्वक रह सकूं’
अंत में सूर्य देव बोले, ‘आप ऐसा करें कि मनुष्य के हृदय में बैठ जाएं। मनुष्य इस स्थान पर आपको ढूंढने में सदा उलझा रहेगा’
ब्रह्माजी को सूर्य देव की बात पसंद आ गई। उन्होंने ऐसा ही किया। वह मनुष्य के हृदय में जाकर बैठ गए। उस दिन से मनुष्य अपना दुख व्यक्त करने के लिए ब्रह्माजीको ऊपर ,नीचे, दाएं, बाएं, आकाश, पाताल में ढूंढ रहा है पर वह मिल नहीं रहे। मनुष्य अपने भीतर बैठे हुए देवता को नहीं देख पा रहा है
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं.
सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,
वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की.
How to Start the New Year right – ऐसे करें नए साल की शुरुआत – नए साल के दिन क्या करें – Monica Gupta –
Leave a Reply