जरा सोचिये
Jara Sochiye किसी का गुस्सा किसी पर निकालने में कहां की समझदारी है !! जरा सोचिए कि कही आप भी तो ऐसे नही हैं ना !!
एक जानकार के घर गई तो वो अपने बच्चे को होमवर्क करवा रही थी और बीच बीच में उसे बहुत बुरी तरह डांट भी रही थी और डांटते हुए बार बार घडी देख रही थी बाद में पता चला कि कामवाली बाई अभी तक नही आई इसलिए उसका गुस्सा अपने बच्चे पर उतार रही थी…
Jara Sochiye अकसर बॉस आफिस में गुस्सा करते हैं तो उनका गुस्सा पति महोदय द्वारा घर आकर पत्नी पर उतारा जाता है.. !!
Jara Sochiye सुबह आफिस के लिए निकलते वक्त देर हो गई तो वाहन तेज चलाएगें और गुस्सा सामने वाले पर निकालेगें कि हार्न सुनाई नही दे रहा क्या … बहरा हो गया !! और और और हमारा सोशल मीडिया भी इससे अछूता नही है ..
Jara Sochiye फेसबुक पर लिखेंगें और कमेंट इक्का दुक्का आने पर सारा कसूर फेसबुक का ही निकालेंगें कि क्या बेकार चीज है ये .. फालतू, खाली पीली टाइम वेस्ट है ये .. !! अरे!! अब इसमें बेचारे फेसबुक की क्या गलती .. इतना ही नही जब फेसबुक पर हैप्पी बर्थ डे की ढेर सारी शुभकामनाएं मिलती है तो भी बौखला जाते हैं कि इतनी सारी बधाई मिल रही है समय ही नही है सभी को थैंक्स कहने का …!!!
क्या हैं आप ऐसे या … ???Jara Sochiye
सोशल साईटस बनाम अनसोशल ऐक्टिविटीज – Monica Gupta
सोशल साईटस बनाम अनसोशल ऐक्टिविटीज Sociale sites / unsocial activities सोशल नेट वर्किंग पर हम कितने सोशल … छेडखानी, पीछा करना, अश्लीलता, तंग करना, अपशब्द बोलना ,अस्वच्छता , गंदगी सिर्फ असल जिंदगी मे ही नही सोशल मीडिया पर भी होता है और जिसकी वजह से सोशल अनसोशल बन जाता है. एक सहेली का birth day था सोचा … read more at monicagupta.info
Leave a Reply