Jio और जीने दो G
Once upon a time जब जियो और जीने दो जी का नारा हुआ करता था पर आज जियो के मायने बदल गए हैं G . आज रिलायंस वाला जियो 4G ही सुर्खियों में है
जियो और जीने दो जी… जीने के लिए अब जियो ही जरुरत बन कर रह गई हैं अब आटा नही डाटा का समय है G
reliance jio 4g full services from today for all 4g smartphones – Navbharat Times
रिलायंस जियो 4G सर्विस आज से सभी 4G स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध रिलायंस जियो की 4G सर्विस आज से भारत में पूरी तरह से शुरू हो गई है। इसका मतलब यह है कि अब अभी स्मार्टफोन ब्रैंड्स पर यह सर्विस इस्तेमास की जा सकती है। इससे पहले अपने नेटवर्क की टेस्टिंग के दौरान कंपनी चुनिंदा ब्रैंड्स को ही प्रिव्यू ऑफर के तहत ऑफिशली सपॉर्ट कर रही थी। read more at navbharattimes.indiatimes.com
पढ़ें- कैसे पाएं जियो सिम और कैसे करें एक्टिवेट– IBN Khabar
जियो का बिलिंग प्रॉसेस ऑनलाइन है। वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा होते ही टेली-वेरिफिकेशन के लिए आपके पास कंपनी की ओर से कॉल आएगी। इसके बाद आपको अपने जियो सिम से 1977 नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल के जरिए ही टेली-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। इस बात का ध्यान रखें कि कॉल के दौरान आपसे रिलायंस जियो नंबर बताने को कहा जाएगा जो सिम पैक के पिछले हिस्से पर लिखा होगा। इसे साथ ही रखें। इसके बाद जो डॉक्यूमेंट आपने जमा किए हैं, उस डॉक्यूमेंट नंबर के आखिरी चार डिजिट पूछे जाएंगे। यह बताते ही सिम एक्टिवेट हो जाएगा।
IBN Khabar: देशभर में आज से रिलायंस जियो की कॉमर्शियल सर्विस शुरू हो गई है। जियो का जादू इस समय पूरे देश में चल रहा है। जियो की सिम पाने से लेकर उसे एक्टिवेट करने तक का ये है आसान तरीका। See more…
Leave a Reply