नकल करना बुरा है क्या परीक्षा में – परीक्षा के कठिन दिन में हर माता पिता की भूमिका क्या होनी चाहिए क्या उन्हें बच्चों को नकल माराने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए या नही…
नकल करना बुरा है क्या परीक्षा में
एक बच्चा अपनी मम्मी के साथ जा रहा था… बच्चे के हाथ में cardboard गत्ता था शायद उसके पेपर चल रहे थे…… वो बता रहा था कि आज क्लास में बहुत नकल चल रही थी सभी एक दूसरे का देख रहे थे पर मैने चीटिंग नही की … इस पर उसकी मम्मी ने कहा… हमारे परिवार में सत्यवादी हरीशचंद्र ही पैदा हुआ है तू … क्या हो जाता अगर नकल मार लेता और उसे गुस्सा करने लगी वो तो आगे बढ गए और मैं सोचने लगी कि …
मम्मी को बजाय गुस्सा करने के उसकी पीठ थपथपानी चाहिए थी ताकि उसका मनोबल और मजबूत होता पर अफसोस जब पेरेंटस ही ऐसी बाते बोलेगें तो …. ????
प्रेरेंटस बनने के लिए बहुत पैशंसन चाहिए होते हैं …पेरेंटस की वजह से ही बच्चे आगे बढ जाते हैं या जिंदगी की परीक्षा मे फेल हो जाते हैं …
मुझे याद आया एक लडकी जो मेरे साथ पढा करती थी पढाई में बहुत कमजोर थी और जब भी टेस्ट या प्रैक्टिकल होते उसके मम्मी पापा आ जाते सिफारिश के लिए …
अकसर नकल मार कर या प्रैक्टिकल में सिफारिश से नम्बर लगवा कर अच्छे नम्बर ले आती और फिर वो उसके बाद वो सिफारिश के बल पर स्कूल में पढाने लगी… आज वो मजाक का कारण बनी हुई है …
अगर उसके पेरेंटस ने समझाया होता या उसकी सिफारिश नही की होती तो शायद आज उसका मजाक नही इसलिए बच्चे को हमेशा अच्छी आद्तो के लिए मोटिवेट करें ना कि नेगेटिविटी भरें ..
समझाए कि नकल मारने बच्चे बेशक इस इम्तेहान में पास हो जाएं पर जिंदगी के इम्तेहान में कभी पास नही होंगें
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Dear Parents Your Kind Attention Please – Monica Gupta
Dear Parents Your Kind Attention Please- परीक्षा की तैयारी के दौरान माता पिता यानि पेरेंटस यानि अविभावक ध्यान दें कि बच्चों के लिए परीक्षा के कठिन दिन से read more at monicagupta.info
इस दुनिया में कुछ अच्छा रहने दो बच्चों को बस बच्चा रहने दो …
Leave a Reply