नये नोट और मेरे मन की बात – नोट बंद हो गए 500 और हजार के , 500 का नया नोट , 1000 का नया नोट आएगा – पुराने भारतीय नोट अब इतिहास हो जाएंगें. जहां विपक्ष बहुत बोल रहा है वही आम आदमी भी बहुत परेशानी महसूस कर रहा है.
नये नोट और मेरे मन की बात
नोटबंदी और मेरे मन की बात … नोटबंदी को लेकर जोक्स, कार्टून, पोस्टर, टवीट भरे पडे हैं… होना भी चाहिए क्योकि ये कोई छोटा नही जबरदस्त एतिहासिक बदलाव है… जैसे आजादी सन 1947 को हमेशा याद किया जाता है 2016 भी वैसे ही याद किया जाएगा … मोदी जी को चाहे हम कुछ भी कह लें पर जो कदम उन्होने उठाया है उससे सभी पार्टिया सकते में हैं और ये भी सोच रही होंगी कि सत्ता मे रहते वो यह क्यों नही कर पाए…
न्यूज चैनल में बहुत बहस हो रही है … लोग लाईन में खडे मर गए हैं, उन पर लाठी चलाना, रोजगार बंद होना… निसंदेह दुखद है और उस पर कुछ का ये कहना कि जो इसके बारे में यानि खिलाफ बोलेगा वो राष्ट्र द्रोह माना जाएगा ये बिल्कुल ही गलत है बजाय आरोप लगाने के…. जनता की परेशानी जानकर उसे दूर करा जाएगा तो बहुत बेहतर है …
वैसे भी मैं भी जितनी बार लाईन में लगी और लोगो से पूछा तो कोई ये नही बोला कि मोदी जी ने गलत किया … पर जो एक बार पैसे की कमी हुई, ATM काम नही कर रहे … कैश CASH नही है … ये बात सुलझ जाए तो हमारे देश में आश्चर्यजनक बदलाव होगा … !!
इत्ने सालो के बाद आज गर्व है कि हम ईमानदार हैं….हमेशा चैन की नींद सोते थे और आज भी चैन की नींद ही सो रहे हैं …
हमें मिलजुल कर प्रयास करना है
ऐतिहासिक फैसला है और हमें मिलजुल कर बदलाव लाना है .. लाईन में खडे हुए की मदद करनी है … दुकानदार महंगा न बेचे… अगर कोई हजार के छुट्टे करवाने जाए तो उसे हजार ही वापिस मिले 200 रुपये काट के न दें…
अपनी दलाली न रखे … बहुत छोटी छोटी बातें हैं जिनका हमें ही ख्याल रखना है सुखद भविष्य हमारा ही होगा … जब कोई अमीर गरीब नही होगा
Leave a Reply