ओलम्पिक खेल मे भारत और हार के कारण
Rio Olympics 2016 रियो ओलम्पिक 2016 खत्म हुआ और शुरु हुआ मंथन . Sports में हार जीत तो होती रहती है पर जरुरत इस बात की है कि हम इस पराजय से सबक लें ताकि भविष्य में भी 2 मैडल से सब्र न करना पडे.
भारत में मूलभूत ढांचे की कमी, स्वास्थ्य की कमी, ग़रीबी, लड़कियों को खेलों से दूर रखना, लड़कों पर अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बनने का दबाव, क्रिकेट की लोकप्रियता और ओलंपिक के बारे में ग्रामीण इलाक़ों में जानकारी की कमी है. ये बात रियो ओलम्पिक के दौरान चीनी मीडिया ने कही थी
अरे ओ साम्भा कितने देश के खिलाडी थे रे
206
कितने खेल थे रे
306
अपने देश भारत के कितने खिलाडी थे
119
कितने पदक मिले रे
2
ये क्या हो रियो है रे
बहुत नाइंसाफी है
ये बहुत मेहनत करनी पडेगी अब रे…
खेल के आखिरी दिन एक पदक की आस थी कि शायद गोल्ड मैडल आ जाए
कुश्ती का मैच देखा पर समझ नही आया कि पहलवान योगेश्वर दत्त पहले ही दौर मे हार गए फिर भी यह कहा जा रहा था कि अभी भी उम्मीद है .. समझ नही आया कि उम्मीद कैसे ??
ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त रियो ओलंपिक के आखिरी दिन अपने पहले दौर में हार गए. लेकिन इस हार के बावजूद भी वो पदक की दौड़ में बने हुए थे. असल ये संभव था रेपचेज से. रेपचेज से हारने वाले पहलवान के पास भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका रहता है.
समझ नही आया कि क्या है रेपचेज?
पढा तो पता चला कि
कुश्ती में रेपचेज वो नियम है जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी शुरुआती दौर में हार जाता है और उससे जीतने वाला खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचता है तो हारने वाले को अपनी ताकत आजमाइश का दूसरा मिलता है.
यह शब्द फ्रेंच से लिया गया है जिसका अर्थ rescue अर्थात बचाव होता है. कुश्ती में यह उस खिलाड़ी के लिए बचाव का एक और मौका होता है जो शुरुआती मुकाबले में हार जाता है.
हालांकि इस बार योगेश्वर जिससे हारे वो मंगोलियाई पहलवान क्वार्टरफाइनल में हार गया और योगेश्वर की रेपचेज खेलने की संभावना खत्म हो गई.
चिंता का विषय है कि चीनी मीडिया ने ओलंपिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के छह कारण बता दिए कि भारत में मूलभूत ढांचे की कमी, स्वास्थ्य की कमी, ग़रीबी, लड़कियों को खेलों से दूर रखना, लड़कों पर अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बनने का दबाव, क्रिकेट की लोकप्रियता और ओलंपिक के बारे में ग्रामीण इलाक़ों में जानकारी की कमी है.
चीनी मीडिया में ये भी कहा गया है कि भारत चीन के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला देश है लेकिन ओलंपिक में बहुत कम पदक जीत पाता
no repechage chance for yogeshwar dutt as mongolias ganzorigiin mandakhnaran loses in quarter finals: खेल: आज तक
कुश्ती में रेपचेज वो नियम है जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी शुरुआती दौर में हार जाता है और उससे जीतने वाला खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचता है तो हारने वाले को अपनी ताकत आजमाइश का दूसरा मिलता है. read more at aajtak.intoday.in
एक उम्मीद ऐसी भी थी कभी …
Rio Olympics 2016: जानिए इस बार भारत को कितने पदक मिलेंगे ?
Rio Olympics 2016: जानिए इस बार भारत को कितने पदक मिलेंगे ? read more at sportskeeda.com
आज जरुरत इस बात की है इस निराशाजनक प्रदर्शन से हम सबक ले और अगले खेलों के लिए खिलाडियों को भरपूर सुविधाएं दें …
Leave a Reply