पति और पत्नी का रिश्ता खूबसूरत होता है . Pati aur patni ka rishta khoobsurat hota hai .सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए , सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय क्या हों ताकि खुश रहा जा सके . पति और पत्नी का रिश्ता प्यारा होता है खुशी होती है जब कुछ लोग इसे प्यार से खूबसूरती से निभाते हैं …
पति और पत्नी का रिश्ता खूबसूरत होता है
पति और पत्नी का रिश्ता खूबसूरत होता है खुशी होती है जब कुछ लोग इसे खूबसूरती से निभाते हैं … कल मैं अपनी एक जानकार के घर गई … उसकी तबियत ठीक नही थी वो आराम कर रही थी और उसके पति घर का काम कर रहे थे उन्होने चाय बना कर सर्व की ऐसे में मुझे याद आई एक कहानी जो बहुत समय पहले मैने लिखी थी …
kahani
कहानी कुछ ऐसे थी कि एक पति सुबह की सैर करके घर लौटते हैं और जब doorbell करते हैं तो पत्नी दरवाजा दो मिनट बाद खोलती है जिस वजह से पति पत्नी को बहुत गुस्सा करता है कि कितनी slow हो तुम .. जरा active रहा करो … सारा दिन घर पर रहती हो पर फिर भी एक काम ठीक से नही होता … फिर बोलते है कि अखबार दे दो बाहर डाल गया है अखबार वाला बच्चे को गोदी में लिए पत्नी अखबार पकडाती है फिर पति बोलते हैं अभी ब्रेड वाला आने वाला है उससे ताजी ब्रेड ले लेना …
और कमरे से मेरा मोबाईल पकडा दो … वही बच्चा भूख के मारे रोने लगता है तो भी गुस्सा करते है कि एक बच्चा नही सम्भलता तुमसे जरा एक्टिव रहा करो जैसे मैं रहता हूं एक दम चुस्त स्मार्ट … पति को मोबाईल पकडाती है तो पति बोलता है अरे ये तो down पडा है करती क्या हो सारा दिन तुम …
एक काम भी ढंग से नही होता … सुनो रात को बॉस का परिवार डिनर पर आएगा … मेरे पास तो समय नही खुद ही मार्किट से सामान ले आना … बच्चा लगातार रोए जा रहा था तो चिढ कर उठ जाता है इस घर मे तो दो मिनट का आराम से भी नही बैठ सकते …
और आफिस जाने के लिए उठ जाता है … नाशता बनाओगी या मुझे भूखा ही जाना पडेगा और वो महिला बच्चे को चुप करवाती रह जाती है ..
आज जब अपनी सहेली के घर देखा कि कैसे मिल कर काम कर रहे हैं तो लगा कि बेशक situation इतनी बदली नही है महिलाए अभी भी सारा सारा दिन घर के का में जुटी रहती हैं पर लडकियों को लेकर समाज बदलाव की और जरुर बढ रहा है … चाहे कन्या भ्रूण हत्या हो या बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान … जागरुकता तो आ रही है … बहुत परिवारों मे अब मेल भी घर के काम में हाथ बढाने लगें हैं और इसमे हर्जा भी नही है … बाते बहुत छोटी हैं पर अगर लडाई झगडे से हट कर हंसते खेलते समय निकल जाए तो बहुत अच्छा है …बच्चो के सुखद भविष्य के लिए भी जरुरी है घर का माहौल अच्छा हो हर परिवार सुखी परिवार और हर कहानी की हैप्पी एंडिंग हो सकती है .मैरिड लाईफ खूबसूरत बन सकती है … ये हमारे उपर है अगर हम चाहे तो … अन्यथा जिंदगी का ढर्रा ऐसे ही चलता रहेगा जरुर सोचिएगा…
.. गृहणी की भूमिका कम नही होती … मैने एक जगह पढा था कि जिसका गृह ऋणी वो है ग़ृहणी … महिलाओ को अपनी महत्ता का अहसास करवाना होगा
पति पत्नी का रिश्ता , पति और पत्नी का प्यार , पति और पत्नी का प्यार , दाम्पत्य जीवन , सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए , दाम्पत्य सुख , सुखी दाम्पत्य जीवन के , सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय , सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply