Personal Hygiene for Kids – बच्चे कैसे रखें अपनी स्वच्छता का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta – आज मेरी वीडियो है आप सभी बच्चों के लिए तो बच्चे आ जाईए और एक पेपर पैंसिल भी ले आईए.. अब आराम से बैठिए और बताईए कि आपके क्या हाल है… नहा धो कर एकदम फ्रेश हो गए ?? पता है क्या बहुत बच्चे तो अपनी पर्सनल हाईजीन यानि स्वच्छा का ख्याल रखते हैं पर बहुत बच्चे बिल्कुल भी नही रखते.. तो चलिए आज इसी बारे में बात करती हूं कि क्या आप अपनी स्वच्छता का ख्याल रखते हैं या नही..
Personal Hygiene for Kids – बच्चे कैसे रखें अपनी स्वच्छता का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta
अब आप पेपर पर 10 तक नम्बर लिखिए और जैसे जैसे मैं आपसे पूछ्ती हूं वैसे वैसे अगर आपका आंसर हां है तो टिक मार्क नही तो क्रास लगा दीजिएगा..
1 शुरुआत ब्रुश से करते हैं हमारे दिन की शुरुआत सुबह सुबह ब्रुश करने से होती है… क्या आप दिन में दो बार सुबह और रात को सोने से पहले दांत साफ करते हैं या नही…
2 हर रोज नहाते हैं या नही अगर हां तो टिक नही तो क्रास
3 नहाने के बाद क्या अपना शरीर सूखे, साफ और मुलायम तौलिए से साफ करते हैं या नही
4 खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद हाथ धोते है या नही
5 आप अपने पास रुमाल रखते हैं या नही
6 जब कभी नोजी आ जाए तो आप उसे शर्ट से साफ नही करते या कर लेते हो
7 क्या आप बार बार नाक और कान में उंगली डालते हैं या नही
8 जब कभी खांसी आए तो क्या मुंह पर हाथ रखते हैं या नही…
9 अपने नाखून दांत काटते हैं या नही
10 मान लीजिए आप खेल कर आए हैं और पसीने पसीने हो रहे हैं और कपडे भी गंदे हो रहे हैं तो ऐसे ही रहोगे या नही नहाओगे और कपडे बदलोगे..
अब आप ये देखिए कि आपके कितने टिक हैं और उसका टोटल कीजिए और फिर मुझे बताईए… मुझे भी पता तो चले कि आप अपनी हाईजीन का कितना ख्याल रखते हैं… अपना नाम ,क्लास, शहर
वैसे जो बच्चे अपने शरीर की स्वच्छता का ख्याल रखते हैं न वो बहुत स्मार्ट बनते हैं क्योकि बीमार नही होते हैल्दी रहते हैं और जब बच्चे स्वस्थ होगें तो देश इससे देश भी आगे बढता है बच्च्चे ही देश का भविष्य होते हैं अगर बच्चे स्वस्थ रहेंगें तो देश तो आगे बढेगा ही .. वैसे आज अपने देश के बारे में क्या सोच रखते हैं… 15 अगस्त पर देश के लिए आपका कोई मैसेज, आपकी कोई ड्राईंग, कविता या कोई बहुत अच्छा विचार है तो जरुर भेजिएगा… अगर आप अपना मैसेज वीडियो में बना कर भेजेंगें तो और भी अच्छा लगेगा.. एक या दो मिनट का होना चाहिए और मैं नीचे लिंक भी दे रही हूं उस पर आप मेल कर सकते हैं अब मैं बात करती हूं पिछ्ले वीक मैंने पूछा था कि मम्मी पापा का ख्याल कैसे रखते हैं तो बहुत सारे मैसेज आए उसमे से मैं कुछ मैसेज ले रही हूं…
सबसे पहले है स्पर्श का है वो 4 क्लास मे है.. इन्होने अपनी तीन बातें बताई हैं कि पहली बार में पेरेंटस की नही सुनते.. अब सुनूगा…..गेस्ट आते हैं तो मम्मी की हैल्प नही करवाता अब करवाया करुंगा और तीसरा पेरेंटस को गुड मार्निंग या गुड नाईट नही कहता अब कहा करुंगा..
मान्यता है 5 क्लास में ये लिखती हैं कि मम्मी आवाज देती हैं तो मैं सुनती नही पर अब से सुना करुगी.. दूसरी बात लिखी है कि जब मम्मी डांट लगाती है तो मुझे भी गुस्सा आ जाता है अब ये प्रॉमिस है गलती को ठीक करुंगी अपने मम्मी पापा से मैं बहुत प्यार करती हूं
आर्या 8 क्लास में हैं वो लिखती है कि जब मम्मी कोई काम देती हैं तो एक बार मे नही मानती… लेकिन अब से जब मम्मी कहेंगी तो मैं दूसरे काम छोड कर मम्मी का सारा काम करुंगी..
आदर्श 10 क्लास मे हैं इन्होने लिखा है कि मम्मी पापा की नही सुनते और जब भी वो कुछ करने को मना करते हैं तो गुस्सा हो जाता हूं ना ही मैं गेस्ट आने पर हैल्प करवाता हूं अब मैं कोशिश करुंगा कि ये सारी एडवॉईस को मानूं और फ़ॉलो करुं… मुझे advice दी के लिए थैंक्स
तो ये तो कुछ कमेंटस और इसके इलावा बहुत सारे कमेंटस हैं जो आप वीडियो के नीचे देख सकते हैं.. तो ऐसे ही लिखते रहिए… आपके कमेंटस और मैसेज और वीडियो का मुझें इंतजार है.. ये मुझे एक वीक के अंदर अंदर भेज दीजिएगा.. और अगर अपने किसी दोस्त या सहेली को भी ये वीडियो दिखाना चहते हैं तो मम्मी पापा से कह कर इसे शेयर कर लिजिएगा.. बाय
Personal Hygiene for Kids – बच्चे कैसे रखें अपनी स्वच्छता का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta
Leave a Reply