Power Of Positive Thinking In Hindi – सकारात्मक सोच की शक्ति – हमारी जिंदगी, हमारी personality का अहम हिस्सा है.. हमारी सोच हमारे thoughts … सोच positive हो तो हमारा नजरिया बदल सकती है और negative हो तो भी सारा नजरिया बदल सकती है…
Power Of Positive Thinking In Hindi – सकारात्मक सोच की शक्ति
मैं आपको दो बातें बताना चाहूंगी जो मैंनें देखा और महसूस किया … हुआ ये कि कल दिल्ली गए हुए थे और सडक पर भारी jam … पैदल वाला व्यक्ति भी हमसे आगे बहुत आगे निकल गया …
मैं कहने लगी कि कैसे लोग हैं कैसे रहते हैं क्या लाईफ है … तभी अचानक एक सायरन की आवाज आई .. पीछे मुड कर देखा तो लगा ambulance है … मैं सोच रही थी कि क्या इसे रास्ता मिलेगा … और देखते ही देखते ambulance हमारे आगे निकल गई …
इतनी खुशी हुई देख कर और अचानक मेरी सोच बदल गई कि वाकई बहुत अच्छे लोग है … हालाकि जिन लोगो ने ambulance को रास्ता दिया इन्होनें उसके पीछे अपनी कार लगा ली कि इसी बहाने जल्दी निकल जाएगें पर बडी बात ये थी कि रास्ता दिया …
अचानक मेरे negative सोच पॉजिटिव हो गई …
और एक बात हुए कि कल एक हॉस्पेटिल में जाना हुआ .. वहां एक आदमी प्रसाद बांट रहा था.. और बोले जा रहे थे कि सब ठीक होगा … आप चिंता मत करो … उन्होने बताया जब वो दो दिन पहले आए थे तो उनके रिश्तेदार बहुत सीरियस थे … वो उदास बैठे थे तभी किसी ने प्रशाद दिया और बोला सब ठीक हो जाएगा … आप चिंता मत करो … उस दिन के बाद से उनके रिश्तेदार की सेहत में सुधार होना शुरु हो गया..
बस अब यही काम मैं कर रहा हूं … ना जाने किस की दुआ असर कर जाएं.. तो ये बात है सोच की जिसकी मैं बात कर रही हूं उस समय जितने भी लोग बैठे थे अपने अपने मरीज के लिए सबके मन में उसके लिए दुआए ही निकली ..
वैसे जब हम बहुत परेशानी में हो दुख में हो तो किसी का ये कहना कि चिंता मत करो मैं हूं ना … एक mental support मिलती है ना मानसिक समर्थन उसका दर्जा बहुत ज्यादा होता है जोकि हमारी सोच का नजरिया ही बदल देता है …
इसी बारे में एक कहानी भी लिखी थी और मैंने एक वीडियो में सुनाई थी ..
एक कहानी सकारात्मक सोच पर
कहानी कुछ ऐसे थी कि एक आदमी के पास उसके दोस्त की पत्नी का फोन आता है कि भाई साहब … आपके दोस्त को आपकी मदद की बहुत जरुरत है … ये फोन बहुत साल बाद आया होता है और उसके दोस्त की पत्नी की आवाज बहुत उदास लग रही थी … उसके मुंह से अचानक निकलता है कि चिंता मत करो … मैं हूं ना और बायह कह कर उसने फोन तो रख दिया पर सोचने लगा कि हमारी पैसे की तंगी चल रही है… अगर उन्हें पैसे की जरुरत हुई तो कैसे मदद कर पाएगा …क्योकि उसके परिवार का खर्चा भी बहुत था इसलिए फोन पर बात करने के बाद वो ये सोच कर परेशान हो गया कि आर्थिक तंगी के चलते वो उनकी मदद कैसे कर पाएगा.
इस बीच में वो खुद बात नही करते और कुछ समय बाद फिर फोन आता है … दोस्त की पत्नी का और वो बहुत खुश … कि भाई साहब आपका बहुत बहुत धन्यवाद … अब वो हैरान कि मैंने कुछ किया ही नही … तब वो बताती हैं कि हमें उस समय mental support चाहिए था और वो आपने दिया … फिर वो बताती है कि उन्हें नशा छुडवाना था …
हमे बस एक mental support चाहिए कि हमारे साथ हमारे अपने खडे हैं … आपका ये कहना कि चिंता मत करो … हमारे लिए यही बहुत बडी बात थी… अब इन्होनें नशा छोड दिया है और बहुत जल्दी आपसे मिलने आएगें …
एक positive सोच कितना असर डाल सकती है … अगर वो दोस्त मना कर देता … तो क्या हो सकता था … इसलिए अपनी सोच हमेशा पोजीटिव रखनी चाहिए … दूसरो पर तो फर्क पडता ही है पर हम भी अच्छे इंसान बनते हैं . जरुर सोचिएगा और अगर आपके पास भी ऐसे की कुछ positive सोच वाले उदाहरण हो तो जरुर बताईएगा …
Power Of Positive Thinking In Hindi – सकारात्मक सोच की शक्ति
Leave a Reply