प्रेरक लघु कहानी – जैसा करोगे वैसा भरोगे – prerak laghu kahani -कोशिश यही करनी चाहिए कि हमें हमेशा अच्छा ही करें क्योकि जो हम किसी को देते हैं वही हमारे पास लौट कर आता है अच्छे काम करो- जैसा कर्म करोगे वैसा फल देगा भगवान ….
प्रेरक लघु कहानी
इसी बारे में एक कहानी पढी कि एक गांव में एक किसान रहता है उसके पास गाय भैंस थी वो हर रोज मार्किट जाता और दूध मखन्न बेच कर आता … एक बार एक दुकानदार ने उसे चखने के लिए मखन्न मांगा और उसे अच्छा लगा और हर फिर हर रोज एक किलो मखन्न लाने के लिए बोला … किसान ने उसी की दुकान से अपनी जरुरत का सामान खरीदा एक किलो चीनी और कुछ और समान…
फिर वो उसे हर रोज एक किलो मखन्न देने लगा … एक दिन दुकान दार ने सोचा कि मै जरा तोल लू कि ये मखन्न है कितना … जब उसने तोला तो वो 900 ग्राम था … दुकान दार को बहुत गुस्सा आता है कि मेरे साथ बदमाशी कर रहा है इसकी इतनी हिम्मत … अगले दिन जब किसान मख्न्न लेकर आता है तो दुकानदार उसी के सामने तोलता है और मखन्न 900 ग्राम निकलता है …
दुकान दार चिल्लाने लगता है कि तेरी इतनी हिम्मत मुझसे चलाकी करेगा … वो बोला कि माई बाप मेरे पास तोला तो है नही मैं बहुत गरीब किसान हूं पिछ्ली बार आपसे एक किलो चीनी लेकर गया था बस उसी को ही बाट बना रखा है …
यानि चालाकी किसान ने नही बल्कि दुकानदार ने की थी और उसका किया उसको वापिस मिल गया … गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं पर सीख सही देकर जाते हैं
प्रेरक प्रसंग , प्रेरक लघु कहानी , जैसा करोगे वैसा भरोगे पर कहानी , जैसे को तैसा पर कहानी , अच्छे काम करो, जैसा कर्म करोगे वैसा फल देगा भगवान , अच्छे इंसान , जो अच्छा और सच्चा काम करता है उसे जरा भी तनाव या टेंशन नही होती …
प्रेरक लघु कहानी – जैसा करोगे वैसा भरोगे
Leave a Reply