सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग – समस्या का हल – बहुत सारे मैसेज आते हैं कि हम कुछ करना तो करना चाह्ते हैं पर लोग क्या कहेंगें, लोग क्या सोचेगें … या लोग टोकते हैं तो मैं एक ही बात कहती हूं कि आप तो बहुत लक्की है कि आपको लोग कहते हैं … मैं तो जब कोई कार्टून या वीडियो डालती हूं तो अक्सर कमेंट और लाईक तो दूर की बात है एक चुप्पी सी हो जाती है और लोग ऐसा शो करते हैं मानो उन्होनें कुछ देखा ही नही …(हालांकि देखते सब हैं ) तो क्या मैं भी वीडियो बनाना या कार्टून बनाना छोड दूं कि कोई कुछ कहता ही नही इसलिए मुझे भी ये काम नही करना चाहिए …
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग – समस्या का हल
तो क्या करना चाहिए ऐसे में ?? बहुत सारे कमेंट और मैसेज मिल रहे हैं और एक कॉलम प्रोब्लम है कि लोग कहते हैं … लोग क्या कहेंगें , सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग , लोग क्या सोचेंगे , लोग कहते हैं मैं सुंदर नही हूं लोग कहते हैं मैं आगे नही बढ सकता … उनके लिए मैं यही कहना चाहती हूं कि लोगो का काम होता है कहना …
आपने वो बात तो सुनी होगी कि एक आदमी अपने बेटे और गधे के साथ जा रहा था . वो खुद गधे पर बैठा था .. बेटा पैदल जा रहा था ..लोगो ने बोलना शुरु किया कि कैसा बाप है खुद तो आराम से बैठा है और बेटा बेचारा पैदल चल रहा है उन्होने खुद उतर कर बेटे को बैठा दिया आगे चल कर लोग बोले कैसा बेटा है खुद बैठा है और बाप पैदल चल रहा है … ये सोच कर दोनो ही बैठ गए तो लोगो ने कहा कि देखो …
कैसे लोग हैं बेचारे जानवर का तो ख्याल ही नही …
तो क्या करना चाहिए ऐसे में बहरे बन जाना चाहिए … जो ठीक लगे वही करते रहना चाहिए और आगे बढ जाना चाहिए …
एक कहानी मैं हमेशा सुनाती हूं कि कुछ लोग पहाड पर चढ रहे थे नीचे से आवाज आ रही थी कि वापिस आ जाओ तुम नही कर सकते … बहुत लोग वापिस आ गए … एक आदमी उपर तक पहुंच गया … जब वापिस आया तो उससे पूछा कि क्या आपने सुना नही था उसने इशारा किया कि सुनाई नही दिया बस ध्यान चोटी पर था … तो अब क्या सोचा … बस सार्थक प्रयास करते रहिए … और और स्माईल .. पॉजिटिव ..
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply