Stop Procrastination and Get Work Done – टालमटोल ना करें – कार्य पूरा करें – जिंदगी का सफर है ये कैसा – zindagi-ka-safar-hai-yey-kaisa – सफर suffer ना बन जाए .जिंदगी में हम खुश रहना चाहते हैं या दुखी ये किसी दूसरे पर नही हमारे उपर ही निर्भर करता है.
Stop Procrastination and Get Work Done – बहाने ना बनाएं – टालमटोल ना करें
मेरी एक जानकार की तबियत ठीक नही रहती. असल में खाने पर कंट्रोल जरुरी है बस वो ही नही करती … बहुत खाती है मीठा भी और चटपटा भी … जब पहले कहा तो बोली कि बस बेटी की शादी हो जाए फिर अपना ध्यान रखूंगी ..
शादी के बाद बोला तो कभी बहाना कि बेटी ने आना है या उन्होनें बेटी से मिलने जाना है … कुछ समय बाद बहाना था कि बस एक बार नानी बन जाउं फिर तो आराम ही करना है यानि बहाने पर बहाने … बहानो की लिस्ट तैयार रहती है
एक प्रेरक कहानी
उसके बहाने देख कर मुझे एक बात याद आई जो मैने कुछ समय पहले नेट पर पढा था … एक साधु नदी किनारे बैठे थे … एक आदमी आया और पूछा कि साधु बाबा जी क्या हुआ … बाबा बोले मैं इंतजार कर रहा हूं कि नदी का पानी कब सूखे कब वो नदी के पार जा पाए …
इस पर वो आदमी हंसा और बोला बाबा जी ये नदी तो सूखने से रही आपको तो खुद ही रास्ता बनाना होगा … या किसी नाव या कश्ती का सहारा लेना होगा … तो साधु बाबा बोले … मेरा संदेश भी तो यही है …
हम बस इंतजार ही करते हैं … ये हो जाए तो वो कर लेगें … ये हो जाए तो वो कर लेंगें जबकि … ये सब चीजे तो चलती रहेगी … इन सब में रहते हुए इन सबमें समय निकालना सीखना चाहिए …
जिंदगी में तो ये सब चलता ही रहेगा … पर जरुरी है कि बनाने या टाल मटोल करने की बजाय …
और वैसे भी जो लोग समय के क्षण की और अन्न के कण की इज्जत नही करते …. वो कभी सफल नही हो सकते …
वो कहते भी है न कि रास्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में, मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।
जिंदगी का महत्व, जिंदगी का सफर, जिंदगी का सच, जिन्दगी जीने के तरीके, जिंदगी का सफर , ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना, ज़िन्दगी एक महक
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply