स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – Independence Day Special – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस – Swatantrata Diwas ki Shubhkamnaye… बहुत गर्व और खुशी की बात है कि हम आजाद भारत में रह रहे हैं और हमें देश को और आगे ले जाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगें …
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – Independence Day Special – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
बहुत लोग तो इस दिशा में प्रयास कर भी रहे हैं पर कुछ लोगो की सोच है कि भारत में क्या रखा है कुछ नही हैं यहां हमारे एक जानकार भी यही सोच रखते हुए विदेश सैटल हो गए
मैंनें अपनी वीडियो में बार बताया भी था जब उनसे बात हुई तो उन्होनें बताया कि उनका दिल नही लग रहा वो वहां सैटल नही हो पा रहे.बेशक, जब वो जा रहे थे तो हमे भी लगा था कि वो कितने लक्की है वो लोग पर उनसे बात होने पर लगा कि असल में, भाग्यशाली तो हम है तो भारत में रहते और आसुंओ के साथ ये कविता बह निकली तो ये तो थी कविता …
पहली पहली बार, विदेश जाने पर , अपने देश का मर्म जाना ,वो अपनापन , वो अहसास , वहां गुम थे
संस्कार हो चुका था , संवेदनाओ का ……
बेशक हमें हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए, लेकिन अपने कर्तव्यों को भी नहीं भूलना चाहिये। कुछ अच्छा प्रण लेने के लिए आज का दिन बेस्ट है .. जरुर सोचिएगा … पहली पहली बार, विदेश जाने पर , अपने देश का मर्म जाना ,वो अपनापन , वो अहसास , वहां गुम थे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – Independence Day Special – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
Leave a Reply